गर्मियों में spaghetti tube tank tops काफी कंफरटेबल और स्मार्ट लगते हैं. पर इन्हें कैरी करने में सबसे बड़ी टेंशन होती है clear और fair underarms की. जनरली इगनोर कर दिया जाने वाला ये ऐरिया भी आपकी clean और smart personality की मार्किंग में उतना ही शेयर रखते हैं जितना की बाकी चीज़ें.


जब आप स्लीवलेस, ऑफशोल्डर पहनने की सोचते हैं तो ये तो ज़रूरी है कि आपके अंडरआर्मस क्लीयर हों पर इसके साथ साथ ये भी ज़रूरी है कि अंडरआर्मस फेयर भी हों. डार्क अंडर आर्मस काफी अनटाइडी तो लगते ही हैं साथ में अनहायजीनिक भी होते हैं.  Check your hair removal methodबार बार शेव करने या फिर हेयर रिमूविंग क्रीम यूज़ करने से अंडरआर्मस ब्लैक हो जाते हैं या फिर जगह जगह पर डार्क पैचेस पड़ जाते हैं. डियो यूज़ करते वक्त भी ये ध्यान रखना चाहिए कि वो अच्छी क्वालिटी का हो. These tips will help you whiten you underarms अपने अंडरआर्मस को डार्क होने से बचाने के लिए उन्हें रेग्युलरली वॉश करना चाहिए जिससे कि आपके आर्मपिट्स में डर्ट और ऑयल एक्युमलेट ना हो. आर्मपिट्स को साबुन और गरम पानी से धोना ज़रूरी है.


कुछ घर के नुस्खों को आज़मा के भी आप अपने डार्क अंडरआर्मस को ट्रीट कर सकते हैं. इसके लिए लाइम जूस में मिल्क पाउडर और शहद का पेस्ट बनाकर अंडरआर्म की स्किन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद उसे धो लें. कुछ हफ्तों तक इसे रेग्युलरली लगाने से अंडरआर्मस फेयर हो जाएंगे.

इसके अलावा व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा को मिक्स करके अंडरआर्मस पर दिन में दो बार लगाएं. बेकिंग सोडा नैच्युलर क्लिनज़र है और विनेगर स्टेन रिमूवर, इसीलिए इस मिक्सचर के रेग्युलर यूज़ से आपके अंडरआर्मस फेयर हो जाएंगे. नहाने के बाद नींबू के छिलके रगड़ने से भी डार्क अंडरआर्मस लाइट हो जाते हैं.         

Posted By: Surabhi Yadav