आप अपने Make-up brushes कितना frequently साफ करती हैं? इनकी सफाई पर अगर आप ध्यान नहीं देती हैं तो अब शुरू कर दें. जानिए क्यों...


मेकअप ब्रशेज अगर रेग्युलर बेसिस पर साफ ना किए जाएं तो वे ना सिर्फ खराब हो जाएंगे बल्कि उनमें जमें बैक्टीरियाज से आपकी स्किन में इनफेक्शंस भी हो सकते हैं. तो अगर आप चाहती हैं कि ये ब्रशेज लॉन्ग लास्टिंग हों और आपके मेकअप को भी एक परफेक्ट लुक मिले तो आपको इनकी प्रॉपर केयर करनी ही होगी. ये रहे इन्हें साफ करने की कुछ कारगर टिप्स.When to clean them

Foundation and powder brush- कम से कम हफ्ते में एक बार.Blush and bronzer brush- हफ्ते में एक बार.Concealer brush- दो-तीन दिनों में. Eyeliner brush- हर बार यूज करने के बाद.

How to clean them
क्लीनिंग के लिए डिफरेंट प्रोडक्ट्स यूज किए जा सकते हैं जैसे-

Spays- इसे ब्रश पर स्प्रे करके ब्रश को पानी से धो दिया जाता है. Foaming brush cleansers- ये ना सिर्फ ब्रश को क्लीन करता है बल्कि उसे सैनिटाइज भी करता है.Conditioning cleansers- इन्हें यूज करने से ब्रश साफ होने के साथ सॉफ्ट भी बने रहते हैं. Posted By: Surabhi Yadav