अगर दो-चार डेट्स के बाद ही लडक़ी आपसे कटने लगे तो गुस्सा ना होएं. हो सकता है आप ही से कोई गलती हो गई हो. क्या? जानने के लिए आगे पढि़ए...


अगर दो-चार डेट्स के बाद ही लडक़ी आपसे कटने लगे तो गुस्सा ना होएं. हो सकता है आप ही से कोई गलती हो गई हो. क्या? जानने के लिए आगे पढि़ए...डेट पहली हो या पांचवी, लड़कियों को इम्प्रेस करने में अकसर लडक़ों से कुछ गलतियां हो जाती हैं और वे इम्प्रेस करने के एग्जाम में फेल हो जाते हैं. वैसे तो हर लडक़ा पूरी प्रिपरेशन के साथ डेट पर जाता है पर अनजाने में ही सही पर कुछ चीजों को भूल जाता है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी जनरल मिस्टेक्स के बारे में जो लडक़ों को गलत नहीं लगती पर लड़कियों के प्वॉइंट ऑफ व्यू से ब्लंडर होती हैं. क्या आपकी हर बात पर आग्र्युमेंट की आदत है?


एटिट्यूड में निगेटिविटी. मतलब किसी इश्यू पर निगेटिव अप्रोच के साथ बात करना या लडक़ी की बात को बार-बार काटना और खुद को प्रेजेंट करना. लडक़ी चाहती है कि आप उसे सुनें.

कभी अपनी पार्टनर के  एक्सप्रेशंस नोटिस किए जब आपने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में बात की?दिस इज द बिगेस्ट ब्लंडर. उसे इस इश्यू में कोई इंट्रेस्ट नहीं होता. और हां. बार-बार बात करने से वो हर्ट भी हो सकती है.

क्या आपकी पार्टनर बेहद खूबसूरत है और दूसरे लडक़े उसे अप्रोच करते हैं, और आपको जेलस तो फील होता होगा? अगर आप जेलस या इनसेक्योर हो जाएंगे तो लडक़ी को हर्ट हो सकता है क्योंकि वो तो आपके साथ ही है. कैसा हो जब आपकी पार्टनर को कहीं और से पता चले कि आप बेहद टैलेंटेड या रिच है? वो आपसे इंप्रेस होगी ना. पर खुद ही अपने बारे में बड़ी-बड़ी बातें करके मामला बिगड़ सकता है. रेस्ट्रों में मेनु के प्राइसेज कितनी बार डिस्कस किए?यहीं हुई ना गलती. चाहे आपके पास पैसे ज्यादा हों या कम, इस टॉपिक पर ज्यादा बात करने से लडक़ी का मूड ऑफ हो सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav