Wanna look like a glam doll for the party? Just do it with the right tricks and a balanced make-up. Legendary Bollywood makeup artist Mickey Contractor deciphers the secrets of a perfect night make-up. So why wait? Know all...


इट पार्टी मेकअप का ये मतलब नहीं कि वो बहुत हेवी और शिमरी हो. जब आपके चेहरे पर लाइट पड़ती है तो ओवरडन मेकअप काफी थिक और क्रैकी दिख सकता है. हां, पर वो बहुत लाइट भी नहीं होना चाहिए क्योंकि ये आपको सिंपल और कभी-कभी डल भी दिखा सकता है. तो फिर कैसा हो एक परफेक्ट नाइट मेकअप, जानिए...1-Look fresh before doing make-upमेकअप करने से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें. इससे आप मेकअप के बाद भी रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग दिखेंगी. इसके लिए एक अच्छे क्लेंजर का यूज करें. क्लेंजर भी अपनी स्किन के अकॉर्डिंग सेलेक्ट करें.2-Choose foundation carefully


फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ ही सेलेक्ट करें. मिकी का कहना है, ‘हमारी कंट्री में हर कोई फेयर(गोरा) दिखना चाहता है. यही वजह है कि रांग कलर और रांग टेक्सचर का फाउंडेशन सेलेक्ट कर लेते हैं. गलत फाउंडेशन पूरे मेकअप को बिगाड़ देता है. इससे मेकअप क्रैकी और अनइवेन सा लगता है. इसलिए हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लें. 3-Focus on one: lips or eyes

मिकी कहते हैं कि परफेक्ट दिखने के लिए आइज और लिप्स में से किसी एक को ही हाइलाइट करें. अगर दोनों को ही डार्क कर देंगे तो कोई भी एक फीचर भी हाइलाइट नहीं हो पाएगा और फेस बहुत हेवी दिखेगा.4-Avoid too much shine or glitterमिकी ये क्लीयर्ली कहते हैं कि नाइट मेकअप का मतलब ये नहीं उसमें बहुत सारा शाइन और ग्लिटर हो. अगर शिमर ज्यादा यूज करेंगे तो लाइटिंग में जाने के बाद वो और भी शाइन करेगा जो खराब लगता है. यहां तक ज्यादा शिमर से एक्चुअल मेकअप भी छिप जाता है.5-Smoky eyes is the hottest trendजहां तक आई मेकअप की बात है तो नाइट पार्टीज के लिए स्मोकी आईज ही आपके लुक को एंहैंस करती हैं. हां, पर ये पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है कि आप इस इफेक्ट को लाइट रखना चाहती हैं या डार्क. इन दिनों बिग, डार्क और लांग आइज मेकअप ट्रेंड में है. आप चाहें तो एक्सटेंडेड आई लाइनर्स, फॉल्स लैशेज से आखों को ड्रमैटिक लुक भी दे सकती हैं. स्मोकी आइज ट्रेंड आने वाले टाइम में भी फैशन में रहेगा.Faqमेकअप से रिलेटेड कुछ जनरल क्वेरीज के आंसर्स हमने पूछे मिकी से और जाने बेसिक मेकअप के कुछ की फैक्टर्स...

डिफरेंट फेस शेप्स के लिए क्या मेकअप ट्रिक्स डिफरेंट होती हैं?नहीं ये सब अब पुराना हो गया है. अब तो सिर्फ अपने फेस के बेस्ट फीचर को हाइलाइट करने की जरूरत होती है. मेकअप के दौरान किस फीचर को ज्यादा हाइलाइट करना चाहिए?हमेशा अपने बेस्ट फीचर को हाइलाइट करें फिर चाहे वो आइज हों, नोज हो, लिप्स हों या फिर चीक बोंस.न्यूड मेकअप के लिए आपकी क्विक टिप्स क्या होंगी?1-मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज कर लें.2-न्यूड मेकअप के लिए हमेशा क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज करें. 3- सॉफ्ट पाउडर यूज करें और वो भी सिर्फ टी-जोन पर. इन दिनों या आने वाले सीजन में कौन से कलर्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहेंगे?लिप्स के लिए वाइब्रेंट कलर्स जैसे पिंक, ऑरेंज, रेड और डार्क  ब्राउन फैशन में रहेंगे. आई शैडो की बात करें तो पर्पल, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज जैसे वाइब्रेंट कलर्स इन हैं और रहेंगे.Mickey Contractor, famous Bollywood make-up artist & Director M.A.C India Story: Kratika Agarwal

Posted By: Surabhi Yadav