Skin tanning गर्मियों की एक बड़ी problem है. धूप की वजह से खुद को घर में कैद करना तो possible नहीं है. तो क्यों ना इससे निपटने के उपाय कर लिए जाएं.


स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है. फिर भी अगर टैनिंग हो जाती है तो कुछ नेचुरल तरीके भी फायदेमंद हो सकते हैं.Apply sunscreen properlyभले ही आपको घर से बाहर ना जाना हो मगर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. धूप में निकलने से २० मिनट पहले बॉडी के सारे ओपेन पाट्र्स पर सनस्क्रीन अच्छी तरह अप्लाई करें. सनस्क्रीन हमेशा अपने साथ रखें, अगर आपको फील्ड पर ही रहना है तो दो घंटे बाद फिर से सनस्क्रीन अप्लाई करें. बालों पर सनस्क्रीन स्प्रे या जेल लगाएं.Cover upओपेन बॉडी पाट्र्स और यहां तक कि बालों को भी ढंककर रखें, इसके लिए कॉटन जैसे फेब्रिक का सेलेक्शन करें जो आपको कूल रखे. फुल स्लीव्स के आउटफिट पहनें, फेस को प्रोटेक्ट करने लिए आप वाइड ब्रिम्ड हैट और ब्रॉड गॉगल्स कैरी करें और अम्ब्रैला हमेशा साथ रखें.Treating tanned skin


अगर बचाव करने के बाद भी स्किन टैन होगई हो तो पार्लर से डी-टैन ट्रीटमेंट लें. घर पर दही में हल्दी, बेसन और शहद मिलाकर फेस पैक के तौर पर यूज कर सकती है. एलोविरा जेल भी सन-टैन में काफी रिलीफ दिलाता है.

Try these tricks

डेली अपने फेस को कच्चे दूध या दही से साफ करें.पानी को उबालकर, उसमें कोकोनट ऑयल, बी-वैक्स और विटमिन-ई कैप्सूल डालें. इसे ठंडा करके बॉटल में भर लें और धूप में निकलने से पहले अप्लाई करें.हफ्ते में एक बार फ्रूट फेस पैक लगाएं. ये मार्केट में ईजिली अवेलेबल हैं. वैसे आप घर पर रखे फ्रूट्स को भी सिम्पली मैश करके फेस पर लगा सकती हैं. टमाटर, पपीता और खीरा वगैरह टैनिंग रिमूव करने में काफी हेल्पफुल हैं.

 

Posted By: Surabhi Yadav