Smokey eyes make-up has now become a must for parties and other occasions. But to get this look you need the right tricks to make your eyes look chic & attractive.


अगर हम आई मेकअप को अपने ओवरऑल अटायर से मैच करके करें और उसमें सही शेड्स का यूज करें तो यह हमारा पूरा अपीयरेंस ही डिफरेंट कर देती हैं. स्मोकी आई मेकअप काफी पॉपुलर मेकअप ट्रेंड बनता जा रहा है जिसे कोई भी फीमेल किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं. यह स्मोकी मेकअप हर कॉम्प्लेक्शन पर अच्छा लगता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर सूट करता है. जानते हैं कुछ सिंपल टिप्स जिनसे आप अपनी आंखों को स्मोकी आइज के साथ एक ग्लैमरस लुक दे सकती हैं.1. Prime your eyesआई मेकअप करने से पहले आंखों पर प्राइमर का लाइट कोट अप्लाई करना जरूरी होता है. इसे यूज करने का बेनिफिट ये होता है कि मेकअप ज्यादा टाइम तक टिका रहता है. प्राइमर को आप आंखों के ऊपर लगाएं और उसे अपनी आईब्रोज तक स्प्रेड करें.


2. Apply light eye-shadow firstआईलिड्स पर सबसे पहले लाइट शेड का आई  शैडो अप्लाई करें. इसकेे लिए आप लाइट ब्राउन या न्यूड आई शैडो यूज कर सकती हैं. इसके बाद डार्क शेड को आईलिड्स पर लगाएं और ध्यान रखें की ये आईब्रोज की लाइन तक ना जाए.3. Blend well

शेड्स को अच्छे से ब्लेंड करें. आप ब्लेंड करने के लिए अपनी फिंगर्स का या फिर किसी क्लीन मेकअप ब्रश का भी यूज कर सकती हैं.4. Line your eyesआई शैडो को अप्लाई करने के बाद आई-लाइनर से ऊपर और नीचे की आईलिड को पूरी फिनिशिंग के साथ आउटलाइन करें. इसके साथ-साथ स्मोकी लुक पाने के लिए  कॉर्नर से लाइट स्ट्रोक्सनिकालना भी बहुत जरूरी है.5. Conclude with mascaraअपने स्मोकी लुक को फिनिश करने के लिए आईलैशेज पर मस्कारा का कोट लगाएं. ऊपर की आईलिड पर दो कोट अप्लाई करें और नीचे की आईलिड पर सिंगल कोट ही लगाएं.

Posted By: Surabhi Yadav