Comb आपके लिए एक daily और basic requirement है. पर क्या आप अपने बालों के according एक सही और perfect comb use करती हैं? जानिए कौन सा comb आपके बालों को suit करेगा.


हेयर कोम्ब खरीदने और यूज करने से पहले अपने बालो. के टेक्सचर और हेयरटाइप पर जरूर ध्यान देना चाहिए. अगर आप सोचती हैं कि आप कोई भी कोम्ब यूज कर लें, तो यह एकदम गलत है.

Natural comb वुड वाले कोम्ब बेस्ट होते हैं. ये स्मूद और सिल्की बालों के लिए बेहतर हैं. अगर इन्हें जेंटली यूज किया जाए तो ये आपके बालों को टूटने से बचा सकते हैं. वाइड गैप वाले कोम्ब थिक हेयर्स के लिए यूज किया जाना चाहिए. ये बालों के टैंगल्स को ईजिली छुड़ाने के काम आता है.Rat tail comb इस टाइप के कोम्ब को आप स्टाइलिंग और हेयर पार्टिंग में यूज कर सकती हैं. अगर रैट टेल कोम्ब का एंड टेपर्ड नहीं हुआ तो आपके बालों की स्टाइलिंग पर अफेक्ट कर सकता है.Round hair brush
इसके चारों तरफ ब्रिसल्स होते हैं जिसे एक परफेक्ट रोलर की तरह यूज किया जा सकता है. ये ब्रश जनरली कल्र्स बनाने के काम आते हैं. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा थिक हैं और बड़े कल्र्स चाहिए हैं तो ये ब्रश आपके लिए ब्लो ड्राईंग के काम आएगा. जितना बड़ा ब्रश होगा उतने ही बड़े कल्र्स बनते हैं. Half-radial hair brush


 इस हेयर ब्रश से आप अपने बालों के एंड्स को कर्ल कर सकती हैं. ये थिक हेयर्स के लिए परफेक्ट ब्रश है. ये ब्रश कम वॉल्यूम वाले बालों को वेव देते हैं. इस ब्रश को जितना ज्यादा आप अपने बालों पर यूज करेंगी ये आपके बालों को उतना ज्यादा फ्लफी बनाएगा.Paddle hair brushबालों को डीटैंगल करना हो या उन्हें स्मूद बनाना हो, उसके लिए ये ब्रश सबसे अच्छा है. ये सब टाइप के हेयर के लिए अच्छा है पर लंबे और थिक हेयर के लिए बेस्ट है. इसके ब्रिसल्स सॉफ्ट होने की वजह से एक बच्चा भी इसे यूज कर सकता है.Hairbrush and comb tips 1.गीले बालों के लिए मोटा कोम्ब यूज करें, नहीं तो आपके बाल टूट सकते हैं.2.कोम्ब की एंड स्मूद होनी चाहिए ताकि आपके स्कैल्प पर जोर ना पड़े.3.ब्रश खरीदते वक्त देखें की उसकी ब्रिसल्र्स सॉफ्ट हों.4.गीले बालों के डिटैंगेल्स छुड़ाने के लिए एक ब्रश यूज करना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है.5.फ्रिजी हेयर के लिए ब्रश बिल्कुल भी यूज ना करें.

Posted By: Surabhi Yadav