Girls always desire bouncy and glossy soft curls. But to get the perfect curls you need to follow the right technique. Here’s how to go for it.


बालों को कर्ल करना ज्यादातर गल्र्स की फेवरेट हेयरस्टाइल में से एक होती है. सॉफ्ट कल्र्स सभी के बालों पर अच्छे लगते हैं लेकिन इनको करने केलिए सही टेक्नीक को यूज करना भी इंपॉर्टेंट होता है. ब्यूटी एक्सपर्ट अचला श्रीवास्तव हमें बता रही हैं कि कैसे सिंपल स्टेप्स में आप खुद ही अपने बालों को कर्ल कर सकती हैं.Step 1Dry your hair completelyआयरन रॉड यूज करने से पहले ध्यान रखें कि आपके बाल पूरी तरह से सूखे हों. अच्छा होगा कि आप बालों को ब्लोड्राई कर लें और उन्हें अच्छे से सुलझा भी लें ताकि आपको नीट कल्र्स मिलें.Step2Divide your hair into sectionsकर्ल करने से पहले बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में डिवाइड कर लें. इससे आपके बाल परफेक्टली और नीटली कर्ल हो जाएंगे.  Step3Start curling


अब बालों का एक छोटा सेक्शन लीजिए और उसे कर्लिंग आयरन से रैप कर लें. आप चाहें तो बालों को टॉप  या बॉटम, कहीं से भी रैप करना शुरू कर सकती हैं. आयरन को बालों की रूट से एक इंच दूर ही रखें नहीं तो आपकी स्कैल्प जल सकती है.Step4Hold the iron in place

कर्लिंग आयरन को ज्यादा से ज्यादा 10 सेकेंड तक बालों में रैप करें. रॉड को फेस से दूर रखकर 45 डिग्री के एंगल में पकड़ें और बालों को कर्ल करें.Step5Set your curls with hairsprayजब आपके सभी बाल कर्ल हो जाएं तब उस पर हेयरस्प्रे लगा लें. स्प्रे को बालों से 12-14 इंच दूर रखकर करें इससे वह सही तरह से स्प्रेड हो जाएगा.Tips to get perfect curls

गीले बालों पर गर्म आयरन कभी यूज ना करें, इससे बाल बहुत खराब हो जाते हैं. बालों को कर्ल करने से पहले उस पर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे जरूर लगाएं. यह बालों को ड्राई और रफ होने से बचाता है. अगर आप अच्छे कल्र्स चाहती हैं तो एक अच्छा हेयरकट भी लेना जरूरी है.  हेयरस्प्रे अप्लाई करने से बालों के कल्र्स जल्दी लूज नहीं होते हैं. बाल आइरन रॉड से रैप्ड हों तो उन पर हेयरस्प्रे ना करें इससे हेयर जल जाएंगे. Posted By: Surabhi Yadav