अपने लिए dress choose करते वक्त क्या आपने कभी neckline पर ध्यान दिया है? Dress designers की मानें तो किसी भी dress की खूबसूरती उसकी neckline से आती है. हम बता रहे हैं कि कौन सी neckline आप पर ज्यादा जचेगी.

आप कौन सी नेकलाइन में बेहतर लगेंगी, यह हमेशा आपकी बॉडी स्ट्रक्चर पर डिपेंड करेगा. जानिए आपकी बॉडी और फेस के अकॉर्डिंग कौन सी नेकलाइन आपके लिए बेस्ट है...

For flabby arms

Go for
फ्लैबी आम्र्स के लिए हॉल्टर वी नेकलाइन और पोट्रेट नेकलाइन बेस्ट हैं. आईएनआईएफडी, कानपुर में फैशन डिजाइनर फिरदौस डीप नेकलाइंस, हार्स शू, इन्वटर्ड ग्लास, स्कूप जैसी नेकलाइन भी फ्लैबी आम्र्स के लिए सजेस्ट करती हैं.
Avoid
स्पेगिटी स्ट्रैप, स्ट्रैपलेस ड्रेस और ऑफ शोल्डर इन सबको आप अवॉइड करें.
For narrow shoulders
Go for

ऑफ शोल्डर और स्ट्रैपलेस पहनने से आपके शोल्डर ब्रॉड लगेंगे. डिजाइनर फिरदौस का कहना है, ‘ऐसी नेकलाइन पहनें जिससे शोल्डर हाईलाइट हों और कॉलर बोन शो हों.’ इस बॉडी शेप के लिए बेस्ट नेकलाइन राउंड, स्वीटहार्ट, काउल, पोट्रेट, स्कूप और बोट वगैरह हैं.
Avoid
हॉल्टर टॉप को अवॉइड करें. नैरो वी, स्क्वेयर, ज्वेल, स्वीट हार्ट और यू ये सब शोल्डर की चौड़ाई को कम करते हैं.
For broad shoulders
Go for

आप हॉल्टर स्ट्रैप पहन सकती हैं ये आपके ब्रॉड शोल्डर को फ्लैटर करता है. राउंड, स्वीटहार्ट, स्कूप्ड, वी या यू नेकलाइन ब्रॉड शोल्डर वुमेन के लिए बेस्ट है. टर्टल नेक, ज्वेल और स्क्वेयर नेक भी आप ट्राई कर सकती हैं.
Avoid

ऑफ शोल्डर और ट्यूब टॉप को अवॉइड करें. एसिमेट्रीकल नेकलाइन में आप ऑकवर्ड फील कर सकती हैं, इसे ना ही पहनें.


Necklines according to face

1. ओवल फेस लेडीज कोई भी नेकलाइन पहन सकती हैं, उनपर कोई भी नेकलाइन सूट करेगी.
2. वी-नेकलाइन एक वर्सेटाइल नेकलाइन है, जो किसी भी फेस पर सूट कर सकता है.
  स्मॉल शोल्डर्स को वाइड वी-नेक चूज करना चाहिए और वाइड शोल्डर्स को डीप वी-नेक.
3. जिनका फेस राउंड या स्क्वेयर शेप का हो वो क्रू नेकलाइन ना पहनें.
4. जिनका फेस राउंड फेस में हो उन्हें स्क्वेयर नेकलाइन चूज करनी चाहिए.
5. नैरो फेस को स्कूप नेकलाइन अवॉइड करनी चाहिए.
Story: Salony Sahni

Posted By: Surabhi Yadav