हेकटिक लाइफ में खुद को मेनटेन रखने के लिए इतना टाइम नहीं रहता है कि आप रेग्युलर्ली पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स ले सके पर अगर आप वर्किंग है तो हमेशा फ्रेश और प्रेलेजेंट दिखना जरूरी है. आपकी स्किन फ्रेश लगे इसके लिए आपको बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा.


अगर दिन की शुरुआत ही फ्रेश हो तो आपका आधा काम तो ईजी हो जाता है. नहाने से पहले और बाहर से आने के बाद क्लेनसिंग बहुत जरूरी होती है.Go for natural deep cleansingडीप क्लेंजिंग ट्रीटमेंट के लिए मिक्स करें ईक्युअल क्वांटिटी में मिल्क पाउडर, लेमन जूस और शहद. इस मिक्सचर को फेस पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी में अंगुलियों को भिगोकर धीरे-धीरे  गोल-गोल छुड़ाना शुरू करें. बाद में फ्रेश पानी से चेहरा धोकर थोड़ा सा गुलाबजल लगा लें. Oil bath refreshes youदिनभर तरोताजा रहने के लिए पिपरमेंट बाथ ऑयल या लेमन बाथ ऑयल की दो-तीन ड्रॉप्स टब में डालकर नहाएं. आप चाहें तो नहाने से कुछ टाइम पहले बकेट या टब में रोज पेटल्स भी डाल सकती हैं. इसकी फ्रेगरेंस आपको दिनभर फ्रेश रखेगी.Lock the skin moisturiser


स्किन के मॉइश्चराज रखने के लिए किसी अच्छी कंपनी का एंटी टैन मॉइश्चराइजिंग लोशन लगाएं. इसके अलावा खीरे का ठंडा रस या ठंडे खीरे को काटकर चेहरे पर कुछ देर रब करें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से स्किन फ्रेश नजर आएगी. Scrub of dead skin

फ्रेश दिखने के लिए जरूरी है कि रेग्युलरली स्किन को स्क्रब करें इसे डेड स्किन हट जाएगी और आपको मिलेगी फ्रेस और स्मूद स्किन. डेड स्किन को हटाने के लिए फ्रेश पपीता और ठंडे दही को मिक्स करके डेली फेस पर लगाएं और थोड़ी देर लगाकर छोड़ देने के बाद स्क्रब करके साफ कर दें. Revitalize your face with rice & honeyअगर आपको किसी पार्टी में जाना है और झटपट फेस को लिफ्ट कराना चाहते हैं तो चावल को भिगोकर इसका पेस्ट बनाएं. फिर इसे शहद में मिक्स करके फेस पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में साफ पानी से फेस धो लें. इससे आपकी स्किन को मिलेगा ग्लो और फ्रेश लुक.Rosewater spray, quickly refreshes & moisturizes you faceकुछ ही सेकंड में फेस पर फ्रेशनेस लाने के लिए गुलाब जल स्प्रे यूज करें. इस स्प्रे से आप फ्रेश फील करेंगे और साथ ही फेस को नमी भी मिलेगी. आप इस स्प्रे को कहीं भी यूज कर सकती हैं और अडवाइजेबल  तो ये है कि इसे आप हमेशा अपने हैंडबैग में कैरी करें.Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav