Winters में कुल्फी जमाने वाली ठंड तब तक तो बहुत अच्छी लगती है जब घर में रहना हो पर अगर रजाई से बाहर निकल के जाना हो तो सबसे मुश्किल होता है ड्रेसेस का सिलेक्शन. क्या पहने जिससे style भी कम ना हो और ठंड भी बच जाए. विंटर्स को stylish तरह से फेस करना चाहते हैं और gorgeous दिखना चाहते हैं तो आपको स्मार्टली अपना wardrobe चेंज करना होगा.

Flaunt your waist with peplum dresses
पेपलम टॉप्स के साथ पेंसिल सकर्ट बहुत अच्छी लगती है.
अगर आप पेपलम सकर्ट पहनते हैं तो उसके साथ फिटिंग का टॉप बहुत अच्छा लगता है.
पेपलम ड्रेसेस के साथ फुटवियर में ग्लेडियेटर और एक्सेसरीज में बेल्ट्स को ना भूलें.ग
Chunky knits for trendy look
हम कितनी भी जेकेट्स या रेडिमेड स्वेटर्स ले लें हाथ से बुने स्वेट्रस फिर से ट्रेंड में आ चुके हैं. हाथ से बुने गल्व्स, श्रग, स्कार्फ, कैप्स और वुलेन ड्रेसेज काफी डिमांड बढ़ चुकी है. ये काफी ट्रेंडी लगते है वार्म भी रहते हैं.
ये काफी हेवी लगते हैं इसीलिए इनके साथ स्किनी जीन्स अच्छी लगती हैं.
इस ड्रेस के साथ फुटवियर आप अपने हिसाब से चूज कर सकते हैं.
Pair trench coat with colourful stockings
ट्रेंच कोट लांग होने की वजह से आपको ठंड से तो बचाता ही है साथ ही आपको डिफरेंट लुक्स देता है.
आप ट्रेंच कोट को सिंपली सिंगल पीस ड्रेस की तरह पहन सकते हैं या फिर कलरफुल स्टॉकिंग्स और जीन्स के साथ भी पेयर कर सकते हैं.
ट्रेंच कोट के साथ फुटवियर का सिलेक्शन इस बात पर डिपेंड करता है कि आप ट्रेंच कोट को किस तरह से कैरी कर रहे हैं. जींस के साथ पहन रहे हैं तो बूट्स अच्छे लगेंगे और अगर सिंगल ड्रेस के साथ पहन रहे  
हैं तो हाई हील बैलीज भी अच्छी लगेगीं.

 


Bohemian look
ड्रेप्ड शर्ट या टॉप लूज पैंट्स के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
लेयर्ड लुक काफी ट्रेंडी लगता है और आपको काफी कुछ पहनने के बाद भी स्मार्ट दिखने का स्कोप देता है.
इस ड्रेस के साथ स्कार्फ को स्टाइल में ड्रेप करने से लुक और भी स्मार्ट हो जाता है.
स्ट्रैपी फ्लैट्स इस ड्रेस को कांप्लीमेंट करती हैं.

Posted By: Surabhi Yadav