सिर्फ नए घर में शिफ्ट करने भर से आपका काम पूरा नहीं होता. काफी सारे चैलेंजेस आपके सामने होते हैं जहां आपको सामान अड्जस्ट करने से लेकर घर के डेकोर तक के लिए अरेंजमेंट्स करने होते हैं. अगर आपके सामने भी ऐसी ही सिचुएशन है या फिर आप नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं तो जानिए कि कैसे आप उसे एक नया लुक दे सकते है.


अगर आपने हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट किया है या फिर जल्द ही वहां शिफ्ट होने वाले हैं तो सामान अड्जस्ट करने केेबाद जो सबसे इंपॉर्टेंट काम होता है वो है वहां का डेकोर. घर खरीदने में ही काफी इनवेस्टमेंट हो जाता है जिसके चलते उसके डेकोर पर भी ढेरों पैसे खर्च करना सेंसिबल नहीं होता और ना ही हर किसी के लिए पॉसिबल होता है. अब यहीं से कंफ्यूजन शुरू हो जाता है कि आखिर शुरुआत कहां से करें और वहां का डेकोर किस तरह का रखें. तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं, हम इसमें आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं.If you are going to shiftFocus on colours


यह डेकोर का सबसे बेसिक पार्ट होता है क्योंकि इसे जल्दी नहीं चेंज किया जाता है इसलिए आपको इस एरिया पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. घर के  सभी एरियाज के  कलर्स यानी बेडरूम, किचेन, लिविंग रूम, डाइनिंग रूम के  कलर्स को पुराने कलर्स से अलग रखें ताकि आपको चेंजेस साफ दिखाई दें. अगर आपने फ्लैट सेलेक्ट किया हो और आपको वहां का पेंट पसंद नहीं है तो सबसे पहले आप वहां की पेंटिंग का काम शुरू कर सकते हैं. ब्राइट और रिच कलर्स से आपके घर में ना सिर्फ फ्रेशनेस बल्कि पॉजिटिविटी भी होगी. Make room for paintingsघर को पर्सनलाइज्ड टच देने के लिए फैमिली मेंबर्स की फोटोज से बढिय़ा ऑप्शन भला क्या हो सकता है. डेकोर के लिए सबसे पहले तो फैमिली की कु छ हैप्पी पिक्चर्स सेलेक्ट करें और उन्हें नए, स्टाइलिश फ्रेम्स में लगाकर उन्हें डिस्प्ले किया जा सकता है. साथ ही अगर आप महंगी पेंटिंग्स खरीदने के मूड में ना हों तो पुरानी बुक्स केे खूबसूरत कवर्स, कैलेंडर्स को काट कर उन्हें फ्रेम करवा सकते हैं. इसके  अलावा अगर पेंटिंग या हैंडीक्राफ्ट बनाने का शौक हो तो नए घर के  लिए आप खुद भी काफी सारे नए डेकोरेटिव्ज तैयार कर सकते हैं. Add greeneryहोम डेकोर के  लिए भले ही आप कु छ खरीद पाएं या नहीं लेकिन एक काम जो आप बेहद कम खर्च में कर सकते हैं वो है प्लांटिंग. छोटे बड़े पॉट्स में आप कुछ इंडोर या आउटडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. इन्हें लगाने के लिए आप नए घर में जाने का इंतजार ना ही करें तो अच्छा होगा. अगर पहले से ही यह काम करके रखेंगे तो वहां जाते ही आपको अपने पास हरा-भरा खूबसूरत नजारा मिल जाएगा. Shop for essentials

कुछ इसेंशियल आइटम्स की शॉपिंग भी आप पहले से कर सकते हैं जैसे बेडशीट्स, कुशन कर्वस, कर्टेंस वगैरह. इससे नए घर में एक दम नया लुक मिलेगा. हां पर इन्हें खरीदने का भी एक पर्टिकुलर बजट फिक्स करें और फिर शॉपिंग पर जाएं. If you have already shiftedअगर आप नए घर में शिफ्ट कर चुके हैं तो सबसे बड़ा चैलेंज जो आपके  सामने होगा वो है सारे सामान को प्रॉपर्ली अरेंज करना.  लिविंग रूम से लेकर किचन और बाथरूम तक आपको कोशिश करनी चाहिए कि एरिया को नए तरीकों से सजाएं. जानिए कुछ तरीके इंटीरियर को डेकोरेट करने की जब आप नए घर में शिफ्ट कर चुके हों. Arrange in new waysजरूरी नहीं फर्नीचर को पुराने घर की तरह ही नए घर में यूज किया जाए. अगर किसी टेबल या रैक आपके लिविंग रूम का पार्ट थी तो अब आप उसे किचन या डाइनिंग रूम में रख सकते हैं. इसी तरह के  एक्सपेरिमेंट्स आप चेयर्स और सोफा वगैरह के  साथ भी कर सकते हैं. Use space sensibly

अगर अगर आपका लिविंग रूम काफी बड़ा है तो उसे जबरदस्ती पूरे फर्नीचर और डेकोरेटिव्स से घेरने की जरूरत नहीं है. गेस्ट्स के  लिए सोफा को एक जगह ऑर्गनाइज करें और बची हुई स्पेस को रीडिंग या डाइनिंग वगैरह के  लिए यूटिलाइज किया जा सकता है. वहीं बॉलकनी पर अगर स्पेस कम है तो जबरदस्ती पूरी बालकनी को गार्डेन बनाने के बजाय छोटे प्लांट्स से डेकोरेट करें.When you are newनई जगह पर नया घर होने पर तो कई चीजें आपके पास पहले की ही होंगी. बाकी की चीजें खरीदने से पहले एक प्रॉपर एनालिसिस कर लें ताकि आपके घर का डेकॉर आपकी नीड्स के अनुसार ही कस्टमाइज हो सके. किसी इंटीरियर डेकोरेटर की सलाह भी ली जा सकती है.शालिनी योगेन्द्र गुप्ताइंटीरियर डेकोरेटर

Posted By: Surabhi Yadav