विश्व के सात अजूबों में शुमार और स्थापत्य कला के बेमिसाल नमूने ताजमहल को पीछे छोडक़र आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर देश का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है. तिरुपति मंदिर की वजह से ही वर्ष 2012 में देशी पर्यटकों को आकर्षित करने में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर रहा. जबकि तमिलनाडु दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरी पायदान पर रहे.


ताजमहल से ज्यादा तिरुपति मंदिर का क्रेजहैदराबाद से करीब 600 किमी दूर चित्तूर जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति मंदिर ने पिछले साल ताजमहल और अजंता व एलोरा की गुफाओं (महाराष्ट्र) से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया. पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 2011 की तुलना में 2012 में पर्यटकों की संख्या में 19.87 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई. 2011 में 86.50 करोड़ घरेलू पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों में घूमने-फिरने गए थे. वर्ष 2012 में यह संख्या बढक़र एक अरब से ज्यादा हो गई. महाराष्ट्र सबसे आगेविदेशी पर्यटकों को लुभाने में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा. उसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली का स्थान रहा. विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में उत्तर प्रदेश चौथी पायदान पर रहा.देशी पर्यटकों के लिहाज से अव्वल राज्यआंध्र प्रदेश - 20.68 करोड़तमिलनाडु - 18.41 करोड़उत्तर प्रदेश - 16.84 करोड़कर्नाटक - 9.41 करोड़
महाराष्ट्र - 6.63 करोड़

Posted By: Satyendra Kumar Singh