अप्रैल 1912 में न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में डूब गया था। टाइटैनिक के डूबने की वजह आइसबर्ग को बताया जाता है। हम और आप अभी तक इसी को सच मानते रहे लेकिन अब एक नया रहस्‍य खुलकर आया है। पढ़ें पूरी खबर...


आग के कारण डूबा था जहाजटाइटैनिक के डूबने की असल वजह पर खोज कर रहे विशेषज्ञों की एक टीम ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट की मानें तो मशहूर जहाज टाइटैनिक आइसबर्ग से टकराने के कारण नहीं, बल्कि आग के कारण उत्तरी अटलांटिक सागर में डूब गया था। अभी तक यह माना जाता रहा है कि टाइटैनिक समुद्र की सतह के नीचे बने एक आइसबर्ग के साथ टकराकर डूब गया था। अब शोधकर्ताओं ने कहा है कि जहाज टकराया तो था लेकिन आइसबर्ग के कारण वो डूबता नहीं अगर उसमें आग न लगी होती। विशेषज्ञों का कहना है कि, यह आग तीन हफ्तों तक लगी रही और किसी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया। इसी आग के कारण जहाज क्षतिग्रस्त हो गया था। फिर जब सफर के दौरान आइसबर्ग के साथ इसकी टक्कर हुई, तो कमजोर होने के कारण वह डूब गया।


लापरवाही के कारण हुआ हादसा

पत्रकार सेनन मोलोने ने अपने रिसर्च के बारे में चैनल 4 पर दिखाई गई एक डॉक्युमेंट्री में बताया है। मोलोने ने दावा किया है कि जहाज पर लगी आग से हुए नुकसान को यात्री ना देख सकें, इसलिए जहाज को साउथंपटन स्थित बर्थ पर रखा गया था। इसमें कहा गया है, 'टाइटैनिक की आधिकारिक जांच में कहा गया था कि जहाज का डूबना प्राकृतिक हादसा था। अब जो चीजें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि आग, बर्फ और आपराधिक लापरवाही के कारण टाइटैनिक के साथ यह हादसा हुआ था।'International News inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari