टाइटेनिक हादसे के 100 साल पूरे हो रहे हैं. 15 अप्रैल 1912 को एक आइसबर्ग से टकराने के बाद यह शिप डूब गया था और इस हादसे में सैकड़ों जानें गई थीं. ‘टाइटेनिक’ मूवी ने इस हादसे से इंडिया व यहां के लोगों का एक रिश्ता कायम किया. आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे रिश्ते के बारे में जो टाइटेनिक और इंडिया के बीच था. inextlive.com के लिए अनुराधा गुप्ता ने अमेरिकन राइटर जार्ज बेहे के साथ मिलकर इस रिश्ते की बुनियादें खोजी हैं. आइए हम भी चलें सौ साल पुराने रिश्तों के इस ‘टाइटेनिक’ सफर पर...


Crew member

नाम  -      हेनरी रेलैंड डायर
उम्र   -     24 साल
पता   -     झांसी, भारत
पेशा    -    सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर, टाइटेनिक शिप

21 दिसंबर 1887 को झांसी में थॉमस डायर और जेमिमा डायर के घर हेनरी ने जन्म लिया था. हेनरी की परवरिश भारतीय माहौल में ही की गई थी. भारत से ही अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद हेनरी ने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन से की. चार साल की पढ़ाई के बाद हेनरी को 1908 में आयरलैंड की साउथैम्प्टन बेस्ड शिप कंपनी व्हाइट स्टार लाइन में नौकरी मिल गई. कंपनी ने हेनरी की लगन और मेहनत को देखते हुए उसे नए शिप टाइटेनिक में सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भेजने का फैसला लिया. बस यही वो समय था जिसने हेनरी की भाग्य रेखाओं को एकाएक बदल दिया. 24 साल के हेनरी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि दुनिया का सबसे बड़ा जहाज होने का दावा करने वाला यह टाइटेनिक शिप उसकी मौत का कारण होगा. 15 अप्रैल 1912 की रात जब टाइटैनक एक विशाल आइसबर्ग से टकराया उस वक्त हेनरी शिप पर मौजूद अपने दूसरे साथियों के साथ उस भव्य जहाज की यात्रा में हिस्सा होने का जश्न मना रहा था. यात्रियों को लाइफबोट में बैठाते-बैठाते हेनरी को होश ही नहीं रहा की कब आखिरी लाइफबोट भी रवाना हो गई. वो बाकी 1500 बदनसीब यात्रियों की तरह शिप में ही रह गया था. बचाव दल को हेनरी की बॉडी कभी नहीं मिली.

 

George Behe: Author of Board RMS Titanic
It is easy to forget that the Titanic‘s passengers and crewmen were just ordinary people who were living their lives to the best of their ability, and it is a little-known fact that some of those passengers had close connections with India. In 1912 India was considered to be a remote area far-removed from the Western world, and its customs were unfamiliar to most Americans and Britishers who had no exposure to that area of the world. However, it was for that very reason that several of the Titanic‘s future passengers felt called upon to travel to the beautiful country called India to live and work among its citizens. Annie Funk, for instance, wished to devote her life to caring for others and teaching them about the Christian religion, and her calling drew her to India to work with the country‘s most underprivileged people. Ruth Becker‘s father was another Christian missionary who traveled to India for that same purpose, but he had no idea that his decision to live and work in that country would expose his little boy to unfamiliar diseases and that sending his wife and children back to the United States would nearly cost him his entire family. Great events often depend upon small decisions, and the people who were forced to leave India for various reasons in April of 1912 did not know that their simple decision to sail on the maiden voyage of the largest and safest ship in the world would be a turning point in their lives - and, in some cases, would bring their lives to a sudden and tragic end. Anuradha Gupta has done a marvelous job of telling - for the very first time - the story of India‘s connection with the Titanic disaster.

Posted By: Garima Shukla