छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी की पहल पर टाटा मेन हॉस्पिटल की ओर से चौबीस घंटे के बाद बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड स्थित घोड़ागाड़ा गांव निवासी नंदिता मुखर्जी (55) का शव परिजनों को सौंपा गया। आर्थिक तंगी के कारण मृतका के परिवारीजन अस्पताल का पूरा बिल चुकाने में सक्षम नहीं थे।

3 दिसंबर को कराया था भर्ती

मृतका के भतीजे राजेंद्र मुखर्जी ने बताया कि तीन दिसंबर को नंदिता को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था.आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण अस्पताल के पूरे बिल का भुगतान नहीं किया जा सका था। इस कारण मौत के 24 घंटे बाद भी अस्पताल प्रबंधन परिजनों को शव नहीं सौंप रहा था।

मंत्री अमर बाउरी को दी पूरी जानकारी

परिजनों ने सोमवार को चंदनकियारी आकर मंत्री अमर कुमार बाउरी को इस बात की जानकारी दी। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को फोन कर शव को शीघ्र परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त के आदेश पर अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार को शव ले जाने दिया।

Posted By: Inextlive