एक तृणमूल नेता को अपने ही घर में बारूद रखना इस कदर भी भारी पड़ सकता है ये जानकर आप भी सक्‍ते में आ जाएंगे. अपने ही घर के अंदर बम छिपाकर रखने की कीमत इन्‍हें अपनी बीवी की जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल ये घटना है पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की. यहां एक तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में बम ब्लास्ट हो गया.

कुछ ऐसी है जानकारी
घर में हुए इस ब्लास्ट का शिकार हुईं TMC के स्थानीय नेता बुरो हांसदा की पत्नी चुमकी हांसदा. इस ब्लास्ट में जहां एक ओर चुमकी ने अपनी जान गवां दी, वहीं खुद बुरो भी बुरी तरह से घायल हो गए है. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे बुरो हांसदा पर इस घटना को लेकर साफ तौर पर यह आरोप लगाया गया है कि बुरा और उनकी पत्नी ने चोरी-छिपे अपने ही घर में बम छिपा रखे थे.
रात 2 से 3 बजे के बीच हुई झड़प
गलती से बम उनके घर के अंदर ही फट गए और जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. हादसे में उनकी पत्नी चुमकी की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी है कि ब्लास्ट की ये घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है.  
 
बीते दिनों हुई थी झड़प
याद दिला दें कि बीते कुछ दिनों से बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यही नहीं उस झड़प का असर इतना था कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता तीन-चार दिन पहले ही एक-दूसरे पर गोलीबारी करते दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे पर बम भी फेंका था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने घर में बम रखे हुए थे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma