पश्चिम बंगाल सरकार शारदा चिटफंड घोटाले के तहत मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस आज शनिवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने को तैयार है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह से भड़की हुईं हैं. उन्होंने मदन की गिरफ्तारी को गलत और पूरी तरह से असंवैधानिक बताया है.

ममता बनर्जी ने केंद्र को दी चुनौती
इतना ही नहीं ममता ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं. अब मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस शनिवार को प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर ममता ने कहा कि वह मदन मित्रा से मिलने वह हॉस्पीटल भी जाएंगी.
पर्याप्त सबूत पाने पर हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि मदन मित्रा को शुक्रवार को शारदा चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. मदन मित्रा परिवहन मंत्री हैं. मदन को पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई ने मित्रा को 18 नवंबर को पहला सम्मन जारी किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण मित्रा हाजिर नहीं हो सके थे. इसके बाद शुक्रवार को पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मित्रा ने कहा था करेंगे सीबीआई का सहयोग  
उधर, एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद मित्रा अस्पताल में भर्ती हो गए थे. यहां से उन्हें 26 नवंबर को छुट्टी दे दी गई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मित्रा ने घोटाले से किसी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए कहा था कि वह पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष किसी भी समय हाजिर होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वह पूरी तरह से सीबीआई का सहयोग करेंगे.
मित्रा ने शारदा के कई कार्यक्रमों में लिया था हिस्सा
बताया जाता है कि मित्रा ने शारदा के कई कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने रोजगार पैदा करने के लिए समूह के संरक्षक और घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन की प्रशंसा भी की थी. सीबीआई ने पहले मित्रा के पूर्व निजी सहायक बापी करीम से पूछताछ भी की थी. गौरतलब है कि शारदा घोटाले को लेकर राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष और सृंजय बोस सहित तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता फिलहाल जेल में हैं. एक बार फिर बताते चलें कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले में मित्रा पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और शारदा समूह से आर्थिक लाभ लेने के आरोप हैं. मित्रा की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे राजनीतिक बदला और भाजपा की गंदी साजिश करार दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma