- सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

- बचने के लिए मंत्री से लेकर पुलिस अधिकारियों तक लगाए फोन

LUCKNOW :

टै्रफिक पुलिस ने शनिवार को फोर व्हीलर गाडि़यों में सीट बेल्ट चेकिंग का अभियान चलाया। हजरतगंज, कमता समेत कई जगहों पर चलाए गए इस अभियान में सीट बेल्ट न लगाने वालों से सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक का जुर्माना काटा गया। कुछ जगहों पर इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने चालान से बचने के लिए हंगामा भी किया। वहीं कई लोगों ने मंत्रियों से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच बताकर कार्रवाई से बचने की कोशिश की।

सर फोन पर मंत्री जी हैं

हजरतगंज में जैसे ही पुलिस ने एक कार तो रोका तो कार मालिक ने एक मिनिस्टर का नाम लेकर रुतबा दिखाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने मिनिस्टर से दरोगा की बात कराई। इसके बाद उसका चालान नहीं किया गया। यहीं पर एक कार मालिक ने पुलिस के बड़े अधिकारी से दस्ते की बात कराकर अपना चालान कटने से बचा लिया।

प्रतिष्ठा का सवाल

राजधानी के 40 फीसद लोगों ने 100 रुपये के चालान के लिए अपना रसूख दिखने का प्रयास किया। किसी ने पुलिस तो किसी ने नेताओं ने अभियान चला रहे अधिकारियों की बात कराई। कुछ जगहों पर तो चालान रुकवाने के लिए नेता मौके पर भी पहुंचे।

Posted By: Inextlive