-एसएससी ने 17 नवम्बर तक दिया आवेदन का मौका

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कान्ट्रैक्ट) एग्जामिनेशन 2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी परीक्षा नए साल में 05 जनवरी से 08 जनवरी के बीच करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड में किया जाना है। इंजीनियरिंग सेवाओं में जाने के इच्छुक कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

 

ऑनलाइन आवेदन हो गए शुरू

एसएससी की साल में एक बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इनमें आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। ग्रुप बी की पोस्ट पर भर्ती के लिए होनी वाली इस परीक्षा के लिये वैकेंसी का निर्धारण नहीं किया गया है। इसके फाइनल रिजल्ट से पहले जितनी भी वैकेंसी आयोग को मिलेगी उतने पदों पर भर्ती की जायेगी। बताया गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में डायरेक्टर जनरल बार्डर रोड्स आर्गनाइजेशन में जूनियर इंजीनियर की भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी।

 

आवेदन का शुल्क 100 रुपए

-परीक्षा के लिए अलग-अलग ऑर्गनाइजेशन और पदों के लिए उम्र सीमा 27 से 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

-अभ्यर्थियों की उम्र सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2018 से किया जाएगा।

-इनमें एससी एंड एसटी कैटेगरी को 05 वर्ष, ओबीसी को 03 वर्ष, पीएच को 10 वर्ष पीएच कैटेगरी में ओबीसी को 13 वर्ष, पीएच में एससी एंड एसटी कैटेगरी को 15 वर्ष तक की छूट अनुमन्य होगी।

-अन्य कैटेगरी के लिए भी उम्र सीमा में छूट निर्धारित है।

-आवेदन के लिए 100 रुपए फीस का पेमेंट एसबीआई में चालान, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड के थ्रू किया जा सकता है।

-इसमें महिला के एससी वर्ग, एसटी, पीएच कैटेगरी और एक्स सर्विसमैन फ्री में फार्म भर सकते हैं।

 

यहां मिलेगी नियुक्ति

- सेंट्रल वॉटर कमीशन

- सीपीडब्ल्यूडी

- डायरेक्टर जनरल बार्डर रोड्स आर्गनाइजेशन

- सेंट्रल वॉटर पावर रिसर्च स्टेशन

- नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाजेशन

- फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट आदि

 

स्कीम ऑफ एग्जामिनेशन

- कम्प्यूटर बेस्ड मोड में परीक्षा होगी।

- पेपर वन ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।

- जनरल इंटेलीजेंस रीजनिंग में 50 सवाल 50 अंक के होंगे।

- जनरल अवेयरनेस में 50 सवाल 50 अंक के होंगे।

-जनरल इंजीनियरिंग में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जायेंगे।

- पेपर टू कन्वेंशनल टाइप होगा।

- इसमें जनरल इंजीनियरिंग का पेपर 300 अंकों का होगा।

Posted By: Inextlive