किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले आप मेक-अप तो जरूर करती होंगी. और मेक-अप को भी इतना संभलकर लगाती होंगी कि जिससे किसी को पता ना चले की आपने मेक-अप किया भी है या नहीं. अगर मेक-अप अप्लाई करने के बाद भी आप अपने फेस पर नैचुरल लुक चाहती हैं तो आपको मिनरल या एयरब्रश मेक-अप को ट्राई करना चाहिए. आइए जानते हैं ब्‍यूटी एक्सपर्ट अचला श्रीवास्तव से कि ये कैसे मेक-अप होते हैं इनकी खास बात क्या होती है और इनमें डिफरेंस क्या है.


Mineral make-upइस मेक-अप में यूज किए जाने वाले कॉस्मेटिक्स प्योर मिनरल होते हैं और इनमें किसी भी तरह का कोई ऑयल या वैक्स मिक्स नहीं होता है. इसके कॉस्मेटिक्स में ऑर्गेनिक प्लांट्स एक्सट्रैक्ट्स होते हैं जो स्किन पोर्स Žलॉक नहीं होने देते हैं और फेस पर नैचुरल ग्लो लाते हैं.Skin type: मिनरल मेक-अप ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए बेहतर होता है.Effect: स्किन पर नैचुरल ग्लो और शाइन आता है. मिनरल मेक-अप नैचुरल लुक देता है इससे जल्दी पता नहीं चलता कि आपने मेक-अप किया भी है या नहीं. Duration: यह मेक-अप 24 घंटे तक स्किन पर रेसिस्ट कर सकता है. Season: इसे विंटर्स में ज्यादा प्रिफर किया जाता है क्योंकि इस सीजन में पसीना नहीं आता है.Do it at home
अगर आप किसी वेडिंग या पार्टी में जा रही हैं और आपके पास पार्लर जाने का टाइम ना हो तो आप इस मिनरल मेक-अप को घर पर भी कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास सभी मिनरल कॉस्मेटिक्स होने चाहिए. जानिए कि इसे घर पर कैसे करें.Wash the dirt


मेक-अप अप्लाई करने से पहले फेस को क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए एक अच्छा डीप-क्लीनजिंग मास्क का यूज करें. अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव है तो उसे एक्सफोलिएट ना करें क्योंकि इससे आपकी स्किन पर बैक्टीरिया फैल सकते हैं. Moisturize itकिसी भी मेक-अप को अप्लाई करने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करना इंपॉर्टेंट होता है. स्किन पर डार्क और पैची लुक अवॉइड करने के लिए मॉइश्चराइजेशन जरूरी होता है. यह ऑयली और ड्राई स्किन को स्मूद बनाता है. Thin layersमिनरल मेक-अप को थिन लेयर्स में लगाना चाहिए. इससे स्किन पर प्लेन लगेगी और Žलेमिशेज नहीं दिखेंगे. मिनरल मेक-अप के लिए दो लेयर्स काफी होती हैं.Mineral foundationऐसा फाउंडेशन सेलेक्ट करें जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो. मेच्योर स्किन पर न्यूट्रल और अर्दी कलर्स फ्रेश अपीयरेंस देते हैं. Mineral eye shadow आप ओकेजन के अकॉर्डिंग आई शैडो कलर को चूज करें. ये आई शैडो स्मूदली लग जाते हैं. आप थोड़ी क्रिएटिव होकर मिनरल मेक-अप कलर्स को मिक्स-मैच करके नए कलर्स भी बना सकती हैं. Mineral blush ब्लश में कलर लगाकर चीक्स पर लाइट और फेदरी स्ट्रोक्स दें. Body shimmerशिमर को पाउडर ब्रश के साथ अप्लाई करें. इसे फेस, नेक और चेस्ट एरिया पर लगाएं जिससे सब जगह आपकी स्किन टोन एक जैसी लगे.Mineral setting powder

ये स्टेप आपके मेक-अप को पूरी तरह कंप्लीट करेगा. सेटिंग पाउडर को ब्रश के यूज से पूरे फेस पर लगाएं इससे आपके मेक-अप को फिनिशिंग लुक मिलेगा और जो भी फाइन लाइंस होंगी वो ब्लेंड हो जाएंगी. पाउडर को हल्के से पूरे फेस पर लगाएं. चीक्स, नाक, फोरहेड पर स्पेशल अटेंशन दें. लास्ट में लिप्सटिक और लिप-लाइन लगाएं.Airbrush make-up यह मेक-अप ब्रश, स्पॉन्ज या फिंगर्स से अप्लाई नहीं किया जाता है बल्कि इसमें एयरब्रश का यूज किया जाता है. यह मेक-अप ब्राइड्स को करने के लिए ज्यादा प्रिफर किया जाता है. इस मेक-अप से फेस पर ओवरआल स्मूदनेस और इवेनली लुक आता है. Skin type: एयरब्रश मेक-अप सभी तरह की स्किन पर अच्छा रहता है. ऑयली स्किन वाले इसे ज्यादा प्रिफर करें. Effect: इसका बेस फाइन होता है इसलिए ये नैचुरल और डिफरेंट लुक देता है. फेस पर शाइन और ग्लो बना रहता है.Duration: ये मेक-अप भी 24 घंटे तक खराब नहीं होता है.Season: एयरब्रश मेक-अप गर्मियों के लिए सूटेबल होता है क्योंकि इस सीजन में पसीना ज्यादा आता है लेकिन एयरब्रश से मेक-अप खराब नहीं होता.

Posted By: Satyendra Kumar Singh