-परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व टीचर्स के लिए निर्देश जारी किया गया है। इसमें छात्र संख्या बढ़ाने के लिए आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर छात्र नामांकन कराए जाने का निर्देश दिया गया है। जिले के वर्ष 2017-18 की तुलना में वर्ष 2018-19 में छात्र नामांकन का विकास खंडवार तथा विद्यालयवार विश्लेषण किया जाए तथा जिन स्कूलों या विकास खंड में वर्ष 2017-18 की तुलना में वर्ष 2018-19 में छात्र नामांकन में कमी आयी है। उनके प्रधानाध्यापकों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए जाए कि इस संबंध में विद्यालय के सेवित क्षेत्र में अभिभावकों और पैरेंट्स से संपर्क कर छात्र नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। इस कार्य में विद्यालय प्रबंध समिति तथा मां समूह के सदस्यों का सहयोग लिया जाए।

स्कूलों की तैयार करें सूची

बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यालयवार तथा विकास खंडवार विश्लेषण में जहां छात्र संख्या में कमी पायी गई है, उनकी सूची छात्र नामांकन सहित जानकारी बीएसए कार्यालय में दें। इसके साथ ही ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करने के उपरांत विद्यालय प्रबंध समिति तथा मां समूह सदस्यों और अभिभावकों से संपर्क किया जाए। यदि अभी भी 6 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे है, जो आउट ऑफ स्कूल हैं तो उनका नामांकन कराएं। दो दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप में सभी जानकारियां हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी एक्सेल सीट में बीएसए कार्यालय को दें। जिन स्कूलों में पिछले साल की तुलना में छात्र संख्या में कमी आयी है, उनको चिन्हित करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के लिए भी जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

Posted By: Inextlive