खबर ऐसी है कि बहुत जल्‍द बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन टेलीविजन पर साधारण लोगों की असाधारण कहानियों को साझा करेंगे। ऐसे शो को लेकर बिग बी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी निजी जिंदगी में भी उन्‍हें ऐसे कई लोग मिलते रहे हैं। बीते रविवार को अपने जन्‍मदिन के मौके पर फिल्‍म 'कुली' के दौरान अपने कुछ अनुभवों को उन्‍होंने अपने दर्शकों के साथ बांटा। यहां उन्‍होंने कुछ भूली-बिसरी यादों को याद करते हुए बताया कि उस समय उनका प्रशंसक उनके पास समोसे से भरी टोकरी को लेकर आया था और उनसे उन्‍हें छूने को कहा था।

बिग बी ने बताया
बिग बी ने बताया कि फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद जब वह घर लौटे तो एक व्यक्ित उनके पास समोसे से भरी हुई टोकरी लेकर आया और बोला कि कृपया इसको छू लें। उसने बताया कि आप वापस आए हैं और ठीक-ठाक हैं, इसलिए वह उन्हें बांटना चाहता है। उस समय वह ये देखकर हैरान रह गए कि समोसों से भरा हुआ बाहर एक ट्रक था।
करना चाहता था चैरिटी
उन सब समोसों के बारे में उससे पूछा गया तो उसने बताया कि मेट्रो सिनेमा के पास उसकी एक समोसे की दुकान है। उसने बताया कि वह आठ आने का एक समोसा बेचता है, लेकिन जब उनकी फिल्में वहां लगती हैं तो वह उन्हें एक रुपये में बेचता है। उसने कहा कि उसने जो भी कुछ कमाया है, वह सब उनकी वजह से है। ऐसे में अब वह उनके लिए चैरिटी करना चाहता है।
एक और वाक्या कर देगा आपको भावुक
एक अन्य घटना को याद करते हुए बिग बी ने बताया कि जिस समय वह अस्पताल में थे और हादसे से उबर रहे थे, उस समय टिकटों की काला बाजारी करने वाला एक व्यक्ति उनके परिवार के लोगों को हर दिन एक गुलाब का फूल दे जाता था। उन्होंने बताया कि जब वह ठीक होने के बाद घर पहुंचे तब वह वहां भी आया और कहा कि वह काला बाजारी करता है। ऐसा करके वह जो भी कुछ कमाता है उनकी फिल्मों के कारण ही कमाता है। उनकी ऐसी मदद से ही उसने अपनी बहनों और एक रिश्तेदार की शादी कराई।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma