मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह की अदालत ने लड्डन मियां पर गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया

PATNA/ SIWAN: पत्रकार हत्याकांड में कुख्यात लड्डन मियां का नाम आने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट निर्गत कराते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। उधर उसकी गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को पूरे जिले में छापेमारी की गई। लेकिन लड्डन का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आज पुलिस उसके रामनगर स्थित आवास पर इश्तेहार भी चस्पाने का काम करेगी। टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी का वारंट निर्गत करा लिया गया है। उसके मकान के बाहर इश्तेहार भी चस्पा दिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी जल्द करके मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

पत्रकार राजदेव हत्या मामले में लड्डन पर गिरफ्तारी वारंट

पत्रकार राजदेव हत्याकांड के मुख्य साजिश कर्ता लड्डन मियां की गिरफ्तारी को ले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार हत्या मामले में गिरफ्तार सुपारी किलर रोहित की स्वीकारोक्ति पर पुलिस ने कुख्यात अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन मियां को कांड का मुख्य आरोपी या साजिशकर्ता मानते हुए प्राथमिक अभियुक्त बनाया है। लड्डन मियां की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती को ले नगर थाना ने सीजेएम अदालत में शुक्रवार को अर्जी दाखिल की। अर्जी पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने गिरफ्तारी को ले लड्डन मियां पर गैर जमानतीय वारंट निर्गत कर दिया। हालांकि पुलिस ने अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी को ले वारंट के साथ अदालत से कुर्की का भी निवेदन किया था। लेकिन अदालत ने तत्काल सिर्फ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही कुर्की के आदेश मिलने की संभावना है।

Posted By: Inextlive