रमजान का महीना पूरा होने के मौके पर कल आखिरी जुमा की शाम चांद का दीदार हुआ। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी। इसके साथ ही आज पूरे देश में ईद का त्‍योहार मनाया जा रहा है। ऐसे से देश के राष्‍ट्रपति उपराष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री ने देश वासियों को ईद की मुबारक बाद दी।

 

 

अमन-चैन के लिए दुआएं 
कल शाम को माहे रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। हैदराबाद, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में चांद देखा गया है।  इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहम बुखारी ने आज ईद होने का ऐलान कर दिया था। जिससे आज देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग आज मस्जिदों में मुल्क के अमन-चैन के लिए अलविदा की नमाज अता कर दुआएं मांग रहे हैं। इसके साथ एक दूसरे एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। हर उम्र के लोग एक दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां बाटने में मशगूल हो गए। हालांकि मुबारकबाद देने का सिलसिला कल रात चांद देखने के बाद ही शुरू हो गया था।


मानवता की भावना से एकजुट|
वहीं ऐसे में ईद उल फितर के मौके पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएं। उनका कहना था कि ‘ईद उल फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से भरें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें। इसके साथ हमारे जीवन को बेहतर बनाएं। वहीं इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विदेश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। इसके साथ ही सोशलमीडिया पर भी ईद के त्योहार पर मुबारकबाद का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra