रुपये की मजबूती के कारण सोने और चांदी का कारोबार नीचे भाव पर हुआ। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में भी मंदी का रुख रहा।

नई दिल्ली (पीटीआई) देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 80 रुपये फिसल कर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक घरेलू सराफा बाजार बाजार में यह गिरावट कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और रुपये में तेजी की वजह से है। पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सोने के भाव 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

चांदी के भाव 35,948 रुपये प्रति किलो

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का कारोबार 80 रुपये नीचे के भाव पर किया गया। कमजोर ग्लोबल रुख और रुपये में तेजी की वजह से भाव में कमी दर्ज की गई। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत रहा। चांदी के भाव 734 रुपये लुढ़क कर 35,948 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गए। सोमवार को चांदी के भाव 36,682 रुपये प्रति किलो थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव नीचे

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में गिरावट का रुख रहा। सोने और चांदी के भाव दोनों के कारोबार नीचे भाव पर किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव 1,483 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 12.53 डाॅलर प्रति औंस पर बंद हुए। दुनियाभर में सोने और चांदी के भाव में गिरावट का रुख रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh