Today gold price : बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 128 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं चांदी की कीमत में 700 रुपये की कमी देखी गई है। इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने व चांदी के दाम में गिरावट देखी गई। फिलहाल यहां पढ़ें पूरी खबर और जानें इसके दाम बढ़ने की पीछे की वजह।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Today gold price : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 128 रुपये फिसल कर 41,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। कंपनी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 128 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि बात करें सोने के बीते दिन यानि कि मंगलवार के दाम की तो ये 41,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।

चांदी के दाम में भी 700 रुपये की गिरावट दर्ज

वहीं चांदी के दाम की बात करें तो इसमें 700 रुपये की गिरावट देखी गई। इसी के साथ चांदी 46,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। वहीं बात करें चांदी के मंगलवार के दामों की तो ये 47,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिराव दर्ज हुआ है। जहां एक ओर सोना 1,562.5 डाॅलर प्रति औंस पर रहा वहीं चांदी 17.51 डाॅलर प्रति औंस पर रह गई।

Posted By: Vandana Sharma