चीनी विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार संभव है। इस घोषणा के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराफा बाजार में नरमी आ गई। ग्लोबल रुख के कारण सोमवार को कारोबार के दौरान सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। सोना 233 रुपये और चांदी 157 रुपये सस्ता हो गया।


नई दिल्ली (पीटीआई) राजधानी दिल्ली में सोमवार को कारोबार के दौरान सोना 233 रुपये लुढ़क कर 41,565 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने में यह गिरावट ग्लोबल रुख की वजह से देखने को मिली है। पिछले करोबारी सत्र में सोने के भाव 41,798 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि चाइना नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का उपचार और रोकथाम संभव है।

चांदी प्रति किलोग्राम 157 रुपये सस्ता

चीनी विभाग की इस घोषणा के बाद से ही सोने के ग्लोबल रुख में कमजोरी देखने को मिल रही है। चांदी का भाव 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबार के दौरान चांदी का कारोबार 47,327 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव लुढ़क कर 1,579 डाॅलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट रेट पर 17.74 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर हुआ। तपन पटेल ने कहा कि वर्तमान हालत में सोने का कारोबार 1,560 से 1,580 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर होने की उम्मीद है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh