ग्लोबल रुख से घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को बड़ी तेजी देखने को मिली। सोना 42 हजार रुपये के पार चला गया वहीं चांदी के भाव में भी 1 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल रहा।

नई दिल्ली (पीटीआई) देश की राजधानी में बुधवार को कारोबार के दौरान सोने के भाव 462 रुपये उछल कर 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के भाव में यह तेजी ग्लोबल रुख की वजह से रही। चांदी के भाव 1,047 रुपये चढ़ कर 48,652 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। एक दिन पहले मंगलवार को चांदी के रेट 47,605 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थे। वहीं मंगलवार को सोने का कारोबार 41,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ था।

शादी-ब्याह की डिमांड से साराफा बाजार में तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि शादी-ब्याह के सीजनल डिमांड की वजह से 24 कैरेट सोने के भाव दिल्ली में 42,000 रुपये के पार चले गए। बुधवार को कारोबार के दौरान इसमें 462 रुपये का बड़ा उछाल दर्ज किया गया। सोने के भाव में तेजी की एक वजह ग्लोबल बाजारों का रुख भी रहा। एप्पल इंक की चेतावनी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने भाव में तेजी रही। एप्पल ने कहा था कि कोरोना वायरस की वजह से उसका कारोबार प्रभावित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,606.60 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 18.32 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh