शादी-ब्याह के सीजनल डिमांड और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को इसके भाव 111 रुपये उछल गए। वहीं चांदी की 67 रुपये टूट कर 48599 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

नई दिल्ली (पीटीआई)देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने के भाव 111 रुपये उछल कर 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने की बढ़ती चमक के पीछे रुपये की कमजोरी है। एक दिन पहले बुधवार को सोने का कारोबार 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान चांदी के भाव 67 रुपये फिसल कर 48,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। एक दिन पहले बुधवार को चांदी के भाव 48,666 रुपये प्रति किलोग्राम थे।

डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी रही और बृहस्पतिवार को इसके भाव 111 रुपये तक चढ़ गए। इसकी एक खास वजह थी अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी। हाजिर बाजार में डाॅलर के मुकाबले रुपये का कारोबार 5 पैसे नीचे हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे तक लुढ़क गया था। शादी-ब्याह की सीजनल मांग ने भी सोने को सहारा दिया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में साराफा में गिरावट रही। सोने के भाव 1,609.60 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 18.26 डाॅलर प्रति औंस रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh