मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में बढ़त रही। जहां सोने के भाव में 239 रुपये का उछाल देखने को मिला वहीं चांदी के रेट 296 रुपये चढ़ गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को कारोबार के दौरान 239 रुपये उछल कर 41,865 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने में यह बढ़त ग्लोबल रुख की वजह से देखने को मिली। एक दिन पहले सोमवार को सोने का कारोबार 41,626 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुआ था। चांदी के भाव भी 296 रुपये चढ़ कर 47,584 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गए। एक दिन पहले सोमवार को चांदी के भाव 47,288 प्रति किलोग्राम थे।रुपये में कमजोरी से भी सराफा की चमक बढ़ी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से हाजिर बाजार में 24 कैरेट होने के भाव दिल्ली में 239 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गए। हाजिर बाजार में रुपया करीब 23 पैसे कमजोर रहा था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे लुढ़क कर 71.42 रुपये रहा। मार्च तिमाही के लिए एप्पल इंक के रेवेन्यू घोषणा के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर लिया। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना बढ़ कर 1,588 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव भी ऊंचे पर 17.88 डॉलर प्रति औंस रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh