Today Gold-Silver Rate: सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में प्रमुख कीमती धातुओं सोने और चांदी के भाव काफी नीचे आ गए। जानें आज के बाजार भाव।

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्‍लोबल ट्रेंड के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने का भाव 460 रुपये गिरकर 48,371 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में, सोना 48,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हआ था। इसी तरह सोमवार को चांदी का बाजार भाव भी 629 रुपये घटकर 62,469 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी पिछले कारोबारी सेशन में 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

रुपये की मजबूती ने सोने को धकेला

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 460 रुपये की गिरावट आई है, जो वैश्विक सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती का ही परिणाम है। बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 73.59 के स्तर पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,830 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया, जबकि चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।

Posted By: Chandramohan Mishra