राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी व मुलायम सिंह के पोते का विवाह आज दिल्‍ली में संपन्‍न होगा. राजलक्ष्‍मी और तेजप्रताप के विवाह का आयोजन दिल्‍ली के अशोका होटल में किया जा रहा है. इस शादी में आज पीएम नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति समेत कई बड़ी हस्‍ितयां शिरकत करेंगी. सबसे खास बात तो यह है कि बिहार के वर्तमान व पूर्व दोनों ही सीएम वर वधू को आशीर्वाद देंगे. इसी बहाने कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का पहली बार आमना सामना होगा.

जबदरस्त तरीके से सजाया संवारा गया
आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते का तेज का विवाह लालू की बेटी राजलक्ष्मी से संपन्न होगा. इस विवाह समारोह के लिए दिल्ली का अशोका होटल चुना गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 एकड में फैले इस फार्महाउस को जबदरस्त तरीके से सजाया संवारा गया. वहीं कल दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक फार्महाउस में लालू की बेटी की मेंहदी और हल्दी की रस्म हुई. जिसमें लालू यादव के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई सांसद-विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए. लोगों ने मेंहदी की रस्म पर जमकर मस्ती की. इस मेंहदी की रस्म में करीब 400 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. इसके अलावा यहां पर सुरक्षा ब्यवस्था काफी चुस्त दुरस्त रखी गयी है, क्योंकि शादी में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की पूरी संभावना हैं. इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी मुलायम के पोते के तिलक में सैफई भी गये थे.

मतभेदों को भूल इस शादी में आएंगे
सूत्रों के मुताबिक बिहार विपक्ष और भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी भी आज दिल्ली में ही रहेंगे. कहा जा रहा है कि सारे राजनीतिक मतभेदों को भूल कर वह भी इस शादी में आएंगे. सीएम नीतीश कुमार भी आज गुरूवार को दिन में साढे तीन बजे पटना से दिल्ली रवाना होंगे. वे यहां पर बने बिहार भवन में ठहरेंगे. इसी बहाने कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का पहली बार आमना सामना होगा. इतना ही नहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी आएंगे. लालू ने अपनी बेटी की शादी में वाम दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. उम्मीद की जा रही है कि बजट सत्र होने की वजह से बड़ी संख्या में नेता दिल्ली में हैं. इसके अलावा और राजनैतिक, फिल्मी हस्ितयों व कई बड़े बिजनेसमैन्स के भी शादी में शामिल होने की उम्मीद है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh