Google Inc. एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय टैक्‍नॉलिजी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों को प्रस्‍तुत करने में एक्‍सपर्ट है। इनमें ऑनलाइन विज्ञापन तकनीकों खोज क्लाउड कंप्यूटिंग सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर सभी शामिल हैं। आज गूगल ने अपना बर्थडे डूडल भी बनायाहै। आइये उसके 19वें जन्‍मदिन पर जानें गूगल के सबसे पूराने पांच खास फीचर्स के बारे में।

 

क्या करता है गूगल
Google वेबपेज, इमेजस, वीडियो के साथ और भी बहुत सी दुनिया की जानकारी खोजने का माध्यम है। Google की कई विशेष सुविधाएं हैं जो आपको ठीक से अपनी उन जरूरत की चीजें ढूंढने में सहायता करती हैं जिनकी आपको शिद्दत से तलाश होती है। इसमें आपको नीचे दिये गए कुछ स्थाई और शुरूआती फीचर्स की मदद मिलती है।   

 

गूगल इमेजस
ये सबसे व्यापक तस्वीरें खोज का माध्यम है। Google इमेजस गूगल की एक सर्च सर्विस है और 12 जुलाई, 2001 को शुरू की गई थी। इसके माध्यम से यूजर अपनी जरूरत की हर तस्वीर खोज सकता है। यूजर को गूगल हर साइज, और रेज्यूलेशन की इमेज यहां मिल सकतीहै। इसके लिए उसे सही कीवर्ड डालना होता है क्योंकि उसी फ़ाइल नाम पर खोज आधारित होती हैं।

 

गूगल मैप्स
स्थानीय व्यवसाय खोजने हों, खास जगह का नक्शा समझना हो या ड्राइविंग के दौरान दिशा-निर्देश प्राप्त करना हो ये सब आप गूगल मैप्स की मदद से कर सकते हैं। । Google मैप्स उसके द्वारा विकसित एक वेब मैप्स सर्विस है यह सैटेलाइट इमेजरी, रोड मैप्स, सड़कों के चित्र, रियल टाइम ट्रैफिक की स्थिति, और पैदल, कार, साइकिल या पब्लिक ट्रांसर्पोट से यात्रा करने के लिए 360 डिग्री का पैनोरमिक विजन प्रदान करती है।

 

जैमिनी रॉय की इन 12 तस्वीरों में समाई है पूरी दुनिया, गूगल मना रहा उनका 130वां बर्थडे

गूगल ट्रांसलेट

ये भी गूगल की एक मुफ्त सेवा है जो तुरन्त शब्दों और वाक्यांशों का अनुवाद करती है। गूगल अनुवाद एक बहुभाषी मशीन अनुवाद सेवा है जिसे गूगल ने काफी पहले विकसित किया था। इसकी मदद से यूजर्स किसी एक पेज, भाषण, चित्र, साइट्स, या रीयल-टाइम वीडियो को एक भाषा से दूसरे में अनुवाद कर सकते हैं।

 

जिन्होंने कैंसर का इलाज खोजा, जानें साइंटिस्ट डॉ. आसिमा चटर्जी की 5 बातें

गूगल ड्राइव 

गूगल ड्राइव में सेफ क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से कहीं भी फ़ाइलों तक पहुंच कर प्राप्त कर सकते हैं। ये गूगल की एक फ़ाइल स्टोरेज और सिंक्रनाइज़ेशन सेवा है, जिसे 24 अप्रैल, 2012 को लॉन्च किया गया था। गूगल ड्राइव यूजर्स को क्लाउड में फाइलें सेव करने, डिवाइसों में फ़ाइलों को सिंक्रनाइज़ करने और फ़ाइलों को साझा करने की अनुमति देता है।

 

जानिए कब खेला गया दुनिया का पहला टेस्ट मैच, किसने लगाई सेंचुरी, किसने लिया पहला विकेट

माई एकाउंट

गूगल माई एकाउंट यूजर को सेटिंग्स और टूल्स के लिए फास्ट एक्सेस देता है। माई एकउंट एक यूजर्स बेस्ड एकाउंट है, जिसमें उसे  Gmail, Google+, Google Hangouts और ब्लॉगर सहित सारी ऑनलाइन गूगल सर्विसेज के एक्सेज, आथेंटिकेशन और ऑथ्राइजेशन के लिए आवश्यक सुविधा मिलती है। यूट्यूब और ब्लॉगर के लिए ये सेपरेट अकाउंट भी मेंटेन करता है जो इस सेवा के लिए पंजीकरण करवाते हैं। 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth