विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज का उपयोग लगभग सभी व्यक्तिगत कम्प्यूटरों में होता है। इसका विकास माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने किया है। 1983 में आज ही के दिन बिल गेट्स ने दुनिया के लिये नई खिड़की खेली थी। जिसे विंडोज नाम दिया गया।


1- माइक्रोसॉफ्ट के बॉस बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 जैसा नायाब तोहफा 1983 में आज ही के दिन दिया था।3- एक विशेष इंट्रोडक्टरी ऑफर में विंडोज 1.0 विंडोज राइट और विंडोज पेंट के साथ आया और इसकी कीमत 99 डॉलर थी। 7- विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज के नए संस्करण पर आधारित एक संचालन प्रणाली है। माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले विंडोज के नो संस्करण जारी कर चुका है।

Posted By: Prabha Punj Mishra