भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के युवा उद्यमियों और ज़मीनी स्तर पर उद्यमों हेतु बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी इस दिशा में 'स्टार्ट अप मूवमेंट' की शुरुआत करेंगे। भारत में इस नई पहल के लिए आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हुए सीईओ और बड़ी कंपनियों के फाउंडर भी भाग लेंगे।


सवाल जवाब का एक सत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में अपने 'स्टार्ट अप मूवमेंट'को लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री स्टार्ट अप कार्ययोजना जारी करेंगे। इसके बाद आभासी प्रदर्शनी का दौरा व स्टार्ट अप उद्यमियों के साथ इस मिशन को लेकर बड़े स्तर पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वहां पर देश-विदेश के प्रमुख स्टार्टअप के संस्थापक व सीईओ भाग मौजूद रहेंगे। जिसमें साफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन व वीवर्क के संस्थापक एडम न्यूमैन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं इस दौरान सबसे खास बात तो यह है कि इस कार्यक्रम में 'सवाल जवाब' का एक सत्र भी रखा गया है। जिसमें प्रमुख विभागों व मंत्रालयों के सचिव सवालों का जवाब देंगे। आज इस 'स्टार्ट अप मूवमेंट'लॉन्च कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।लाइव होगा पूरा कार्यक्रम
जिसमें  NITs, IIITs, IITs, IIMs, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व देश के 350 से ज़्यादा ज़िलों के युवा समूह इस कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार इससे देश में विकास की एक बड़ी हवा चलेगी। युवा उद्यमियों और ज़मीनी स्तर पर उद्यमों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस मूवमेंट की शुरुआत के पीछे बैंकों को स्टार्ट अप उपक्रमों के वित्तपोषण को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ उद्यमशीलता व रोजगार सृजन प्रोत्साहन की पेशकश करना भी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में इस अभियान की घोषणा की थी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra