बॉलीवुड की 70 से 80 के दशक की बोल्‍ड व ग्‍लैमर एक्‍ट्रेस परवीन बॉबी की आज 66वीं बर्थ एनिवर्सरी है. आज वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें जीवित हैं. 4 अप्रैल 1949 को जन्मीं बॉबी ने एक मॉडल के रूप में करियर शुरू किया था लेकिन बाद में एक एक्‍ट्रेस के रूप में उभरीं. परवीन बॉबी हमेशा ही चर्चा में रहीं. कभी वह अपनी फिल्‍मों को लेकर तो कभी अपने अफेयर्स को लेकर. कहा जाता है कि बॉबी के लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आये जिसकी वजह से इतनी पॉपुलर होकर भी जिदंगी को खुशनुमा लम्‍हों को तन्‍हाई में गुजारने को मजबूर हुयीं. जानें इस एक्‍ट्रेस की लाइफ से जुड़ी खास 5 बातें...

फिल्मों में डेब्यू किया
परवीन बॉबी ने 1973 में क्रिकेटर सलीम दुरानी के साथ फिल्म 'चरित्र' से फिल्मों में डेब्यू किया. उनकी यह फिल्म 1973 में प्रदर्शित हुयी थी. हालांकि उनकी यह पहली फिल्म ज्यादा धमाल नहीं मचा पायी थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद फिल्म 1974 में एक और फिल्म 'मजबूर' आयी. इसमें इनके साथ अमिताभ बच्चन थे. इनकी यह फिल्म काफी हिट रही.

मशहूर सेक्स सिंबल

1976 में परवीन बॉबी ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. उन्हें एक मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिल गयी थी. उस समय परवीन बॉबी बॉलीवुड की पहली स्टार थीं जिन्हे यह मौका मिला था. 1970 से 1980 के दौर में वह खूब पॉपुलर हुयीं. वह और अभिनेत्री जीनत अमान उस समय सेक्स सिंबल के रूप में काफी मशहूर हुयी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की हेमा मालिनी जैसे अभिनेत्रयों के साथ भी काम किया था. उनकी फिल्म क्रांति भी हिट रही.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की ग्लैमरस परवीन बॉबी के बारे में 5 बातें...

मारने की कोशिश
फिल्म दीवर में अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी की जोड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया. इसके बाद उन्होंने खुद्दार फिल्म में भी अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. इतना ही नहीं अमिताभ के साथ उनके अफेयर की खबरें भी आयी थीं. हालांकि बाद मे अमिताभ के ऊपर आरोप लगाया कि उन्होंने मारने की कोशिश की है, हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि यह बॉबी का वहम था. परवीन बॉबी ने अभिनेता अकबर खान के साथ भी काम किया है. फिल्म आकर्षण में उनके साथ उनके जबर्दस्त हॉट सीन थे. जिससे यह फिल्म भी चर्चा में रही.
मनोरोगी होने की खबरें
परवीन बॉबी के एक और फैसले ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इन्होंने इंड्रस्टी से उस समय नाता तोड़ दिया था जब उनका करियर बिल्कुल चरम पर था. बॉबी मानसिक रूप से काफी तनाव में हो गयी थी जिसकी वजह से उनके मनोरोगी होने की खबरें भी आयी. हालांकि इसके बाद परवीन बॉबी ने सार्वजनिक रूप से एकांत लाइफ को इंज्वॉय करना शुरू कर दिया था. परवीन के बारे में कहा जाता है कि यह जितना बोल्ड और बिंदास थी उतना ही इनकी लाइफ में तनावों से घिरी थी.
उस दौर में लिव-इन में
परवीन अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. डैनी, महेश भट्ट, कबीर बेदी जैसे दिग्गज कलाकरों के साथ वो उस दौर में लिव-इन में रहीं. 22 जनवरी 2005 अचानक से परवीन बॉबी को लेकर एक दिन एक बड़ी खबर आयी. अपने मुंबई स्िथत्ा अर्पाटमेंट में अकेले रह रही परवीन बॉबी हमेशा के लिये दुनिया को अलविदा कह गयीं. बॉबी को सिल्वर स्क्रीन की काफी खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में जानी जाती रहीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh