चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वीं बार रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत अगले साल भारत में होने वाली अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप से की।


भारत की युवा शक्ति देखे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह भारत के लिए दुनिया में अपनी ब्रांडिंग करने का शानदार मौका है। प्रधानमंत्री ने लोगों से सुझाव भी मांगे कि फुटबॉल का यह आयोजन कैसा हो कि पूरी दुनिया भारत और भारत की युवा शक्ति को देखे। पीएम मोदी ने पर्यटन क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है। एक बार देखने के लिए निकल पड़ो, जीवन भर देखते ही रहोगे, देखते ही रहोगे। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड को इको फ्रेंडली खनन क्षेत्र पर्यटन स्थल की शुरुआत करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार देने की क्षमता है। मालूम हो, मोदी की मन की बात का यह प्रसारण ऐसे समय हो रहा है, जब पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 4 अप्रैल से विधानसभा चुनाव होने हैं। 4 मार्च से आचार संहिता

ऐसे में 4 मार्च से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। इन्हीं चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस ताकीद के साथ रेडियो पर पीएम के इस मासिक कार्यक्रम के प्रसारण की मंजूरी दी है कि इसके जरिए चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन न हो। आचार संहिता के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मासिक कार्यक्रम को मंजूरी दिलाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और हाल में बिहार चुनाव के दौरान भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। हालांकि विपक्षी दलों विशेष रूप से कांग्रेस ने तब भी इस कार्यक्रम का विरोध किया था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra