LUCKNOW: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन के रूट रिले इन्टरलाकिंग (स्वचालित सिगनलिंग सिस्टम) में आग लग जाने के कारण बुधवार को भी गाडि़यों का संचालन प्रभावित रहा। लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मुम्बई जाने वालों की भीड़ आज भी दिन भर देखने को मिली। सैकड़ों यात्री स्टेशन पर ही अपने बैग लगाकर गाडि़यों के जाने में इंतजार करते रहे। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुम्बई जाने वालों की भीड़ रोजाना की तरह ही दिख रही थी।

मुम्बई जाने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर दोपहर तक न ही कहीं पुष्पक एक्सप्रेस के कैसिंल होने की खबर दी गयी और न ही कोई एनाउनसमेंट किया गया। सुबह से ही मुम्बई के लिए यात्री ट्रेन के जाने के इंतजार में लाइन लगाकर खड़े हो गये थे। लखनऊ जंक्शन से जाने वाली गाडि़यों में बुधवार को गाड़ी संख्या 12533 व 12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के मध्य चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19045 व 19046 छपरा-सूरत के मध्य चलने वाली छपरा-सूरत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

मुम्बई गोरखपुर एक्सप्रेस रही। जबकि गोरखपुर से चलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 11056 के संचालन को भी निरस्त रखा गया।

आज ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

लखनऊ जंक्शन से चलकर लोकमान्यतिलक को जाने वाली ट्रेन संख्या 12108 गोरखपुर-एलटीटी का संचलन थर्सडे को निरस्त रहेगा।

05039 गोरखपुर-कृष्णा राजापुरम विशेष गाड़ी

12108 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

02047 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी

09013 मुम्बई सेंट्र्रल-लखनऊ विशेष गाड़ी

12541 व 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

3 जुलाई को निरस्त होने वाली गाडि़यां

12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस

11015 व 11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-लखनऊ पुष्पक एक्सपेस

12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

15102 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-छपरा एक्सप्रेस

19045 व 19046 सूरत-छपरा एक्सप्रेस

09014 लखनऊ-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी

एनईआर के डीआरएम बदलें

गोरखपुर के आईआरटीएस में कार्यरत

आलोक सिंह पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ के नए डीआरएम होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम अनूप कुमार की जगह अब आलोक कुमार सिंह यहां का कार्यभार देखेंगे।

Posted By: Inextlive