प्‍यार का अहसास हर क‍िसी के ल‍िए बेहद खूबसूरत होता है। इसके ल‍िए कोई खास द‍िन हो यह कोई जरूरी नही हैं लेकिन हां वर्तमान में प्‍यार को खास और यादगार बनाने के ल‍िए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाए जाने का चलन है। वैलेंटाइन डे एक तरीके से फेस्‍िटवल बन चुका है। यह द‍िन प्‍यार के इजहार के ल‍िए स्‍पेशल माना जाता है। इसकी शुरुआत एक सप्‍ताह पहले रोज डे से होती है। ऐसे में अगर आपको भी अपने वैलेंटाइन वीक को मेमोरेबल बनाना है तो इन 7 द‍िनों को ऐसे सेल‍िब्रेट कर सकते हैं...


रोज-डे रोज डे 7 फरवरी को मनाया जाता है। रोज यानी कि गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन रोज देकर रूठे प्यार को मनाया जा सकता है। वहीं जो लोग अपनी चाहत अपने दिलों में लंबे समय से दबा के बैंठे है वो भी इस दिन वे गुलाब के साथ अपनी मुहब्बत का इजहार कर सकते हैं।चॉकलेट डे रोज और प्रपोड डे के बाद कुछ मीठा होना तो बनता है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट होता है। इसे 9 फरवरी को मनाते हैं। प्यार के इस मौसम में मीठी मीठी चॉकलेट में जादू होता है। यह दिन पिछली कड़ुवाहट को या फिर नये रिश्ते की नींव को मिठास से भर देता है। प्रॉमिस डे


प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रॉमिस यानी कि वादा करने का खास दिन होता है। इस वैलेंटाइन वीक अगर आप को अपना प्यार मिल जाए तो इस दिन उससे अगर प्रॉमिस कीजिए तो उसे निभाइए भी। लोग कहते हैं कि इस दिन किए गए प्रॉमिस से रिलेशन स्ट्रांग होता है। किस डे

वैलेंटाइन से एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। यह दिन शिकायतों को दूर करने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है। प्रेमी जोड़ों को इस दिन का इंतजार होता है कि वे इस दिन एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर कर एक दूसरे को प्यार का अहसास कराने में सफल होंगे।

Posted By: Shweta Mishra