-94 परीक्षा केंद्रों पर होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा

-1 लाख, 48 हजार 353 परीक्षार्थी होंगे शामिल

patna@inext.co.in

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार से ली जाएगी जो 17 मई तक चलेगी. परीक्षा के लिए राज्य में 94 केंद्र बनाए गए हैं. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एक लाख, 48 हजार 353 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी.

पटना जिले में चार परीक्षा केंद्र

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पटना जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 5, 902 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बोर्ड ने बनाया कंट्रोल रूम

बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

कंट्रोल रूम का नम्बर : 0612-2230039 एवं 2235161

10 मिनट पहले तक एंट्री

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा. कोई भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में प्रवेश नहीं करेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ईयर फोन एवं कैलकुलेटर ले जाने पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा में पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.

Posted By: Manish Kumar