KANPUR। गुरुवार को डॉ। भीमराव अंबेडकर की जयंती के चलते सिटी का ट्रैफिक बदला हुआ रहेगा। एसपी ट्रैफिक सर्वानंद सिंह यादव ने ये जानकारी दी। डायवर्जन सुबह 6 बजे से रात 12.30 बजे तक रहेगा।

- जो वाहन रावतपुर की ओर से कम्पनी बाग चौराहा या वीआईपी रोड चुन्नीगंज की ओर जाना चाहते हैं वे वाहन गोल चौराहा से हैलट तिराहा से बायें मुड़कर गोपाला टावर से जा सकेंगे।

- जो वाहन चुन्नीगंज चौराहा से कम्पनीबाग चौराहा होते हुए रावतपुर की ओर जाना चाहते हैं। वे वाहन गोपाला टावर से बायें मुड़कर हैलट चौराहा के रास्ते गोल चौराहा से रावतपुर की ओर जा सकेंगे।

- जो वाहन चुन्नीगंज की ओर से नवाबगंज की ओर जाना चाहेंगे। वे वाहन राजीव पेट्रोल पम्प से दाहिने मुड़कर रानीघाट से जा सकेंगे।

- जो वाहन नवाबगंज की ओर से आकर वीआईपी रोड या चुन्नीगंज, कर्नलगंज की ओर जाना चाहते हैं। वे वाहन विष्णुपुरी से वैंडी स्कूल तिराहा जा सकेंगे।

- वीआईपी रोड से कम्पनीबाग चौराहा होकर रावतपुर की ओर जाने वाले वाहन रानीघाट से दाहिने मुड़कर जा सकेंगे।

- विष्णुपुरी की ओर से कोई भी वाहन कम्पनीबाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये यह वाहन वैंडी स्कूल तिराहा से मुड़कर जा सकेंगे।

यहां होगी वाहनों की पार्किग

- बिल्हौर, चौबेपुर एवं कल्यानपुर की ओर से आने वाले वाहन आदि गुरूदेव पैलेस से बायें मुड़कर पहलवानपुरवा चौराहा चिडि़याघर के सामने होते हुए कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज चौराहा के पास थाना कोहना रोड पर पार्क किये जायेंगे।

- छोटे वाहन रावतपुर साइड के कम्पनीबाग गेट नं। 2 पर सड़क के दोनों ओर, रानीघाट के सृष्टि अपार्टमेन्ट से रैना मार्केट तक वीआईपी रोड के दोनों ओर पार्क किये जायेंगे।

- नानाराव पार्क में आने वाले वाहनों को फूलबाग मैदान, व्यायामशाला व नानाराव पार्क में पार्क किया जायेगा।

Posted By: Inextlive