आज बॉलिवुड के जंपिग जैक यानि जीतेंद्र सितार के बादशाह पंडित रवि शंकर और फिल्‍मस की फैक्‍ट्री कहे जाने वाले राम गोपाल वर्मा का बर्थडे है.

सबसे पहले बात पंडित रवि शंकर की. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने ब्रदर के डांसिंग ट्रुप में म्यूजीशियन के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले पंडित रवि शंकर फिल्मों में कंपोजर भी रहे हैं. पंडित रवि शंकर की लाइफ काफी कंट्रोवर्सियल रही है उनकी लाइफ में चार लेडीज आयीं और फाइनली अपनी आखिरी सांस उन्होंने एक नॉन इंडियन सू जोंस के साथ ली.
रवि शंकर जी की फर्स्ट मैरिज अल्लाउद्दीन खान की बेटी अन्नपूरना देवी से हुई जिससे उनका एक बेटा शुभेंद्र शेखर है. इसके बाद उनकी लाइफ में कमला शास्त्री आयीं और अनुष्का शंकर की बर्थ के बाद वो दोनों अलग हो गए जब उनकी मुलाकात सुकन्या राजन से हुई. जबकि अपनी डेथ के टाइम वो सू जोंस के साथ थ्ज्ञे जिनसे उनकी बेटी नारा जोंस हैं.
जीतेंद्र का ओरिजनल नाम रवि कपूर था और वो आर्टिफीशियल ज्वेलरी का बिजनेस करते थे इसी के चलते उनकी मुलाकात फेमस फिल्म मेकर व्ही शांताराम से हुई जब वो नवरंग मूवी के सेट पर फिल्म की हिरोइन संध्या की ज्वेलरी डिलीवर करने आये थे. बाद में शातांराम ने ही उन्हें ब्रेक दिया. बॉलिवुड के फर्स्ट सुपर स्टार राजेश खन्ना जीतेंद्र के स्कूल फ्रेंड थे और अगर उनकी बॉयोग्राफी पर बिलीव करें तो उनकी और एक्ट्रेस हेमामालिनी की शादी ऑलमोस्ट फाइनल थी जब वो इस रिलेशन से पीछे हट गयीं.
बाद में जीतेंद्र ने अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड टर्न गर्लफ्रेंड शोभा आनंद से शादी कर ली. इन दोनों ने शादी कर ली और इनके दो बच्चे हैं, बेटी एकता कपूर जो बालाजी टेलिफिल्म ओन करती हैं और बेटा तुषार कपूर जो खुद एक एक्टर है.


राम गोपाल वर्मा बॉलिवुड में फिल्म बनाने की फैक्ट्री कहे जाते हैं. हाल ही में उन्होंने साल के 12 महीनों में 12 फिल्में बनाने का अनाउंसमेंट किया है. पेशे से इंजीनियर रामू का एक ही ड्रीम था कि वो फिल्में बनाएं और उन्होंने बहुत कम टाइम तक अपनी इंजीनियरिंग स्टडी का यूज करके जॉब किया. उन्होंने सीधे तेलगू फिल्म शिवा के डायरेक्शन के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. कंपनी, सत्या, सरकार और रण जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने हॉरर जॉनर में भी भूत जैसी कामयाब फिल्म बनायी.
अपनी फिल्मों से ज्यादा रामू अपने एरोगेंट नेचर और बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इंडस्ट्री के कई बड़े फिल्म मेकर उनसे खफा रहते हैं. अमिताभ बच्चन के साथ कई बेहतरीन और हिट फिल्में बनाने वाले अमिताभ के साथ भी बीच में राम गोपाल के डिस्प्यूट हो गए थे हालांकि बाद उन्होंने उसे सुलझा लिया. फिल्म मेकर करन जौहर के साथ भी उनकी सोशन नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर हुई बहस से काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट हुई थी. उनके रिलेशन आज भी नार्मल नहीं हुए है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra