फिल्म 'टाॅयलेट एक प्रेम कथा' से चर्चा में आई राइटर्स जोड़ी सिद्धार्थ-गरिमा का डायरेक्शन डेब्यू फिलहाल लाॅकडाउन की वजह से अटका है। दोनों ने पिछले साल ही अपनी फिल्म 'दुकान' की घोषणा कर दी थी मगर इस साल मार्च से चल रहे लाॅकडाउन ने दोनों का इंतजार लंबा कर दिया।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। फिल्म "टॉयलेट: एक प्रेम कथा" के लेखक सिद्धार्थ-गरिमा ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि, वे दोनों अब डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे। इन्होंने फिल्म का नाम 'दुकान' भी रख लिया था। मगर इस साल कोरोना के चलते ऐसा लॉकडाउन लगा कि इनका प्रोजेक्ट फिलहाल अधर में लटका है। सिद्धार्थ सिंह ने आईएएनएस से कहा, "लॉकडाउन के कारण फिल्म पर काम नहीं हो पाया है। तारीखें फिर से तय होंगी।' सिद्धार्थ कहते हैं, वह इस साल फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं, बशर्ते स्थिति बेहतर हो जाए। हालांकि, मार्च में लॉकडाउन लागू होने से पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की थी। फिल्म फिलहाल कास्टिंग स्टेज में है। फिल्म की कास्टिंग चल रही
सिद्धार्थ कहते हैं, 'कास्टिंग अभी भी प्रक्रिया है और हम अब तक किसी भी नाम का खुलासा नहीं कर सकते। लेकिन हां, कास्टिंग मुश्किल रही है। इस तथ्य के अलावा कि हम पहली बार निर्देशक हैं, यह भी है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमारे पास वास्तव में कोई एक्सपीरियंस नहीं है, इसलिए यह एक कठिन रास्ता है।' निर्देशकों के रूप में अपनी पहली फिल्म के लिए, उन्होंने व्यावसायिक सरोगेसी का विषय चुना है।" एक पटकथा लेखक का जीवन भी ऐसा ही है। एक सरोगेट मदर का। जब आप किसी निर्देशक को शूट ड्राफ्ट सौंपते हैं, तो आप सरोगेट मदर बन जाते हैं। यह थीम हमारे साथ जुड़ती है। इसलिए, हम भारत में सरोगेसी के लिए एक शोध के लिए निकल पड़े हैं।और भी हैं कई प्रोजेक्टसिद्धार्थ के साथ काम कर रही गरिमा कहती हैं, 'डायरेक्शन करना आसान नहीं है। आपको काफी कुछ मैनेज करना पड़ता है। मैं भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हूं।' गरिमा ने कहा, इस फिल्म के अलावा वह बतौर लेखक और गीतकार पर भी काम कर रही। शाहिद कपूर और (निर्देशक) गौतम तिन्ननुरी के साथ हमारी अगली फिल्म 'जर्सी' है। हमने फिल्म के संवाद लिखे हैं। फिर लॉस एंजिल्स स्थित प्रोडक्शन हाउस के साथ एक क्रॉसओवर प्रोजेक्ट है जो फर्श पर जाने के लिए लगभग तैयार है। अक्षय कुमार सर के साथ एक और फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari