जापान आ रहे एक विमान को इसलिए रूस वापस लौटना पड़ा क्योंकि उसके टायलट में फ्लश काम नहीं कर रहा था। जापानी एयरलाइन जेएएल ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


बिजली संबंधी दिक्कतेंजेएएल के प्रवक्ता ने कहा कि 151 यात्रियों को ला रहे बोइंग के विमान 787 ड्रीमलाइनर ने बुधवार की शाम मॉस्को से टोक्यो के नरिता एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी, लेकिन दो घंटे बाद विमान वापस लौट गया। दरअसल, विमान के टायलट में फ्लश काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा खाना गर्म करने वाले उपकरणों में भी समस्या आ रही थी।बिजली संबंधी दिक्कतों को इसका कारण माना जा रहा है। प्रवक्ता के मुताबिक विमान की बैट्री से इसका कोई लेना-देना नहीं है.ज्यादातर देशों में ड्रीमलाइनर रद
मॉस्को से टोक्यो के बीच उड़ान का समय करीब दस घंटे है। उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में ड्रीमलाइनर की लीथियम-आयरन बैटरी में तकनीकी दिक्कतें आ जाने से अमेरिका सहित ज्यादातर देशों में ड्रीमलाइनर की उड़ानें रद कर दी गई थीं. ये उड़ानें तकरीबन तीन महीने बाद शुरू हुई जब जांच में बैटरी को सुरक्षित पाया गया। जेएएल ने बैटरी को जांचने परखने के बाद गत जून में ड्रीमलाइनर की उड़ानों को फिर से शुरू किया था.

Posted By: Subhesh Sharma