2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भीषण गर्मी को देखते हुए मैराथन और रेस वाॅक इवेंट को टोक्यो से बाहर साप्पोरो में कराने का प्रस्ताव दिया गया है।


लाॅसन (एएफपी)। जापान की राजधानी टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक को लेकर ऑग्रेनाइजर्स अभी से चिंता में हैं। जिस वक्त ओलंपिक का आयोजन होगा तब टोक्यो में भीषण गर्मी पड़ रही होगी। ऐसे में आउट डोर इवेंट्स पर गर्मी का असर पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि मैराथन और दौड़ वाले इवेंट टोक्यो से साप्पोरो में शिफ्ट किए जा सकते हैं जहां तापमान "काफी कम" होगा।ठंडी जगह शिफ्ट करने पर विचार
आईओसी इस प्रस्ताव पर इसलिए विचार कर रहा है क्योंकि 24 जुलाई-अगस्त 9 के खेलों के दौरान टोक्यो में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जबकि उत्तर में 800 किलोमीटर (500 मील) साप्पोरो में दिन के दौरान पांच से छह डिग्री तापमान कम होगा। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा, "एथलीट के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर हम हमेशा से सतर्क रहे  हैं। मैराथन और दौड़ने की प्रतियोगिताओं को स्थानांतरित करने के हमने जो प्रस्ताव दिया है। उससे साबित होता है कि कि हम इस तरह की चिंताओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं।' थाॅमस का यह भी कहना है, 'ओलंपिक खेल एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है, जहाँ एथलीट अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है उन खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल दिया जाए।'अंतिम फैसला लेना बाकीटोक्यो से मैराथन औश्र दौड़ वाले इवेंट शिफ्ट करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आईओसी द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को सभी स्टेकहोल्डर्स, विशेष रूप से मेजबान शहर टोक्यो, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों और संबंधित प्रसारकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। टोक्यो 2020 के लिए आईओसी समन्वय आयोग गर्मी से निपटने के उपायों के लिए महीने के अंत में टोक्यो में अपनी बैठक आयोजित करेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari