Tokyo Olympics 2020 चीन से पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर ओलंपिक गेम्स पर भी पडऩे वाला है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एक सीनियर मेंबर ने बताया अगर तीन महीने में कोरोना पर कंट्रोल नहीं किया जा सका तो इस बार ओलंपिक कैंसिल करना पड़ सकता है।

कानपुर। Tokyo Olympics 2020 इस साल टोक्यों में आयोजित हो रहे ओलंपिक गेम्स पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। टोक्या में ओलंपिक हो पाएगा या नहीं, इसमें अभी संदेह है। आईओसी के सबसे लंबे समय तक सेवारत सदस्य डिक पाउंड का कहना है अगर अगले कुछ महीनों में कोरोना को कंट्रोल नहीं किया जा सका, तो ओलंपिक रद करना पड़ सकता है। एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पाउंड ने ओलंपिक के सामने आने वाले जोखिमों के बारे में खुलकर बात की, जो 24 जुलाई को शुरु हो रहा है। पांउड कहते हैं, 'आपको अगले दो-तीन महीने के अंदर सभी फैसले लेने होंगे और इंतजार करना होगा कि कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए। एक बड़े खेल आयोजन के लिए आपको अपनी सुरक्षा, अपना भोजन, ओलंपिक विलेज, होटल से जुड़ी तमाम बुनियादी चीजों पर ध्यान लगाना होता है, यह इतनी जल्दी संभव नहीं होता इसके लिए पहले से तैयारी हो जाती है। कोरोना वायरस को देखते हुए शायद इस बार ओलंपिक रद हो जाए।'

लगातार फैल रहा है कोरोना वायरस

पाउंड ने आगे कहा, 'मैं कहता हूं कि लोगों से पूछना होगा: क्या यह पर्याप्त नियंत्रण में है कि हम टोक्यो जाने के बारे में आश्वस्त हो सकते हैं, या नहीं? '' चीन ने मंगलवार को 508 नए मामले और 71 मौतों की सूचना दी, जिनमें से 68 वुहान के केंद्रीय शहर में थे, जहां पहली बार दिसंबर में महामारी का पता चला था। अब तक चीन में कुल 77,658 मामले सामने आए जिसमें 2,663 लोग मारे जा चुके हैं। दक्षिण कोरिया में अब 977 के साथ दुनिया में दूसरे सबसे अधिक मामले हैं, जिनमें 10 मौतें हैं। यह बीमारी अब मध्य पूर्व और यूरोप में भी फैलती जा रही है।

अंतिम फैसला लेना बाकी

पाउंड ने एथलीटों को ट्रेनिंग जारी रखने के लिए कहा है क्योंकि अभी तक सबकुछ प्लॉन के मुताबिक हो रहा। उन्होंने कहा, 'अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखें और सुनिश्चित करें कि आईओसी आपको एक महामारी की स्थिति में भेजने वाला नहीं है।' बता दें टोक्यो में इससे पहले 1940 में भी ओलंपिक होने वाला था मगर तब जापान और चीन के बीच विश्व युद्घ के कारण यह कैंसिल करना पड़ा था। पाउंड कहते हैं अंतिम फैसला आईओसी का होगा जो विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की संस्था के साथ परामर्श करके कोई कदम उठाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari