टोक्यो ओलंपिक में आर्चरी में भारत का बिना मेडल के साथ सफर समाप्त हो गया। शनिवार को अतनु दास से काफी उम्मीदें थी मगर वह भी प्री-क्वाॅर्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरुकावा से 4-6 से हार गए।

टोक्यो (पीटीआई)। ओलंपिक में भारत का तीरंदाजी अभियान शनिवार को बिना पदक के साथ समाप्त हो गया। पुरूष व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के अतनु दास जापान के ताकाहारू फुरुकावा से 4-6 से हारने के बाद बाहर हो गए। दास पांचवें सेट में 10 स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 का स्कोर बनाकर रेड-सर्कल में चले गए, जो महंगा साबित हुआ क्योंकि फ़ुरुकावा ने निर्णायक में एक अंक के अंतर से बाजी मार ली। दास दुनिया की नंबर एक दीपिका कुमारी की अंतिम स्वर्ण पदक विजेता कोरिया की एन सैन से 0-6 से हार के बाद मैदान में एकमात्र तीरंदाज थे। मगर उनके हार से आर्चरी में भारत की पदक की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

अतनु दास पदक से चूके
पिछले -32 मैच में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ओह जिन हायक को हराने के दो दिन बाद, दास जापान के 2012 ओलंपिक में रजत पदक विजेता और यहां टीम के कांस्य पदक विजेता को मात नहीं दे सके। फुरुकावा ने निर्णायक मुकाबले में 29 वर्षीय दास को 6-4 से हराकर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फुरुकावा ने लगातार तीन 9 से मैच की शुरुआत की, जबकि दास ने 9-8-8 से जवाब दिया और लंदन 2012 के रजत पदक विजेता को दो अंक दिए।

पत्नी दीपिका पहले ही हो चुकी बाहर
अब क्वार्टर फाइनल में फुरुकावा का सामना चीन के जियालुन ली या कजाकिस्तान के इलफात अब्दुलिन से होगा। इससे पहले गुरुवार को अतनु ने दक्षिण कोरिया के तीसरी वरीयता प्राप्त जिंहाइक ओह को हराकर 1/8 एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई थी। अतनु की पत्नी और टीम की साथी दीपिका कुमारी शुक्रवार को महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की एन सैन से हारकर मौजूदा टोक्यो ओलंपिक से पहले ही बाहर हो गईं थी। शीर्ष वरीयता प्राप्त सैन ने विश्व की नंबर एक दीपिका को 6-0 से हराकर व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari