भारतीय हाॅकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर पंजाब सरकार ने अपने राज्य के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये इनाम देने का एलान किया है।

चंडीगढ़ (पीटीआई)। पंजाब सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि वह राज्य के प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी, जो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा हैं। पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने भारत के ब्रांज मेडल जीतने पर इस बात की घोषणा की। सोढ़ी ने ट्वीट किया, 'इंडियन हॉकी के इस ऐतिहासिक दिन पर मुझे पंजाब के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'

टीम में हैं पंजाब के आठ खिलाड़ी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम में पंजाब के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित आठ खिलाड़ी हैं। इसमें हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह का नाम शामिल है। सोढ़ी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 2.25 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि अब जब टीम ब्रांज मेडल लेकर आई है तो इनाम राशि 1 करोड़ रुपये दी जा रही है।

On this historic day for #IndianHockey I am delighted to announce a cash award of Rs 1crore each to players 4m #Punjab
We await ur return to celebrate the much deserving medal in #Olympics #Cheer4India #Tokyo2020 #IndvsGer #Hockey #IndianHockeyTeam@capt_amarinder @Media_SAI https://t.co/VJ8eiMu1up

— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) August 5, 2021

पंजाब सीएम ने दी बधाई
इस कांस्य से पहले, भारत ने 1980 में मास्को में हुए खेलों में हॉकी में ओलंपिक पदक जीता था। सोढ़ी ने कहा कि उन्हें टोक्यो ओलंपिक में पूरी भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन पर बहुत गर्व है। सोढ़ी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह ऐतिहासिक कांस्य का आनंद लेने और जश्न मनाने का समय है। पंजाब के खेल मंत्री के रूप में राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देना, प्रोत्साहित करना और ध्वजवाहकों को प्रेरित करना मेरा कर्तव्य और गर्व की बात है।" पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। अमरिंदर ने ट्वीट किया, "देश के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को एक शानदार मैच में हराकर #ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। 41 साल बाद पोडियम पर समाप्त होना एक जबरदस्त उपलब्धि है।' हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी टीम को बधाई दी और कहा कि पूरे भारत को अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गर्व है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari