टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हाॅकी टीम का सेमीफाइनल मैच आज खेला गया। इस मैच में भारत का सामना अर्जेंटीना से था। भारतीय महिलाओं ने शानदार खेल दिखाया मगर उन्हें अंत में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत की महिला हाॅकी टीम भी फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को अर्जेंटीना से 1-2 से मात मिली। हालांकि भारत की बेटियों ने शानदार खेल दिखाया और शुरुआत में अर्जेंटीना पर हावी रही। मगर तीसरे क्वाॅर्टर से मैच बदल गया और अंत में बाजी अर्जेंटीना ने मारी। अब भारतीय टीम ब्रांज मेडल के लिए मैच खेलेगी।

अर्जेंटीना की कप्तान ने दागे गोल
अर्जेंटीना की कप्तान नोएल बैरियोन्यूवो ने बुधवार को महिला हॉकी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपना दूसरा गोल दागकर टीम को लीड दिलाई। भारतीय महिला टीम ने पेनल्टी कार्नर की बदौलत पहले क्वार्टर में शुरुआती बढ़त बना ली थी। गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को दूसरे मिनट में गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए वापसी की। अर्जेंटीना की कप्तान ने खुद पर जिम्मेदारी ली और बराबरी हासिल की। हाफ टाइम तक मैच बराबरी पर आ गया था। मगर तीसरे क्वाॅर्टर में अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे हो गई थी।

पहली बार रचा था इतिहास
इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारत की ओर से विजयी गोल गुरजीत कौर ने किया। भारत ने तीन बार के ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करने के लिए आठ पेनल्टी कार्नर भी बचाए थे। वहीं अर्जेंटीना की टीम ने 2000 सिडनी खेलों और 2012 लंदन खेलों में सिल्वर मेडल जीता था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari